गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, हर साल दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना

हरियाणा सरकार राज्य में हर वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है। राज्य में हर वर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को निजी सेक्टर में रोजगार मिले इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:11 PM (IST)
गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, हर साल दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना
हरियाणा में हर वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना। सांकेतिक फोटो

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, हिसार, पानीपत, महेंद्रगढ़, सोनीपत सहित राज्यभर में निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रति तिमाही कम से कम एक रोजगार मेला या प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी। जिला रोजगार अधिकारियों के लिए यह काम करना अनिवार्य होगा। इससे हरियाणा सरकार द्वारा हर साल कम से कम दो लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य भी पूरा हो सकेगा।

दुष्यंत चौटाला ने की रोजगार योजनाओं की समीक्षा

श्रम एवं रोजगार मंत्री के नाते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को रोजगार देने की योजनाओं की समीक्षा की। हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने एक नए रोजगार पोर्टल की शुरुआत की है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थिति के चलते इस बार जाब फेयर करवाना संभव नहीं हो पाया, जिस कारण रोजगार विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन जाब फेयर मोडयूल संचालित किया गया है।

नि:शुल्क आनलाइन विशेष कोचिंग की व्यवस्था

दुष्यंत चौटाला के अनुसार राज्य के 50 हजार मेधावी युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारी चयन आयोग, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, भारतीय रेलवे समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की नौकरियों के लिए सक्षम बनाने के लिए नि:शुल्क आनलाइन विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए सक्षम पोर्टल पर आनलाइन प्रविधान किया गया है।

यहां मिलेगा युवाओं को प्रशिक्षण

प्रशिक्षण हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा नालेज कारपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, तकनीकी शिक्षा विभाग, हारट्रोन तथा हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा। यही नहीं, कौशल प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए भी सहायता की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी