पंचकूला में कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा चोरी का आरोपित, हालत गंभीर

व्यक्ति चोरी के मामले में आरोपित है और कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे सेक्टर-14 गर्ल्स कॉलेज में बनाए कोविड केयर सेंटर में रखा गया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 11:46 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 11:46 AM (IST)
पंचकूला में कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा चोरी का आरोपित, हालत गंभीर
पंचकूला में कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा चोरी का आरोपित, हालत गंभीर

पंचकूला, जेएनएन। सेक्टर-14 में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से देर रात एक व्यक्ति कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त व्यक्ति को कुछ दिन पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए उसका टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-25 के डिटेक्टिव स्टाफ ने चोरी के मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। लेकिन कोरोना पोजिटिव आने पर उसे उपचार के लिए सेक्टर-14 गर्ल्स कॉलेज में बनाए कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। देर रात वह कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसे गंभर चोटें आई। इसके बाद उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। व्यक्ति द्वारा ऐसा कदम क्यो उठाया गया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजकुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कहा है कि व्यक्ति क्रिमनल है। यह खुदकुशी का प्रयास था या फिर पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश, अभी कुछ कहा नही जा सकता।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी