पेंशनर्स यूनियन कल बंगा में देगी धरना

पंचायती राज पेंशनर्स यूनियन पंजाब कल बंगा में मांगों की अनदेखी पर पंजाब सरकार के धरना देगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 08:33 PM (IST)
पेंशनर्स यूनियन कल बंगा में देगी धरना
पेंशनर्स यूनियन कल बंगा में देगी धरना

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंचायती राज पेंशनर्स यूनियन पंजाब कल बंगा में मांगों की अनदेखी पर पंजाब सरकार के धरना देगी। यूनियन के राज्य प्रधान निर्मल सिंह लोदीमाजरा ने बताया कि पंचायती राज के पेंशनरों को पिछले चार माह से पेंशन नहीं मिली। इसक कारण सभी पेंशनरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के उच्चाधिकारी उनको झूठे लारे लगाकर जलील करते आ रहे हैं, जो अब वह सहन नहीं करेंगे। इसलिए कल बंगा ब्लाक दफ्तर के समक्ष धरना दिया जाएगा। गोरक्षा दल की पुरानी कार्यकारिणी भंग, बब्बू कल्याण बने जिलाध्यक्ष

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के श्री वाल्मीकि मंदिर में गोरक्षा दल पंजाब की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गोरक्षा के बारे में विचार- विमर्श किया गया। बैठक दौरान गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार ने रूपनगर गोरक्षा दल की पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुए उसकी जगह नई टीम का गठन किया। इसमें बब्बू कल्याण को दल का जिलाध्यक्ष, गुरविदर सिंह तोता व रोहित सुल्तान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विशेष टीम में पार्षद पोमी सोनी के साथ राजू सत्याल को शामिल किया गया है। बैठक में गोरक्षा दल पंजाब के साथ हिमाचल से काफी संख्या में गोभक्त भी पहुंचे। इस मौके सतीश कुमार ने सभी को गो सेवा व इसकी संभाल करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को सात नवंबर को दिल्ली में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। बैठक में साजन, कोचर विक्की, रिकू, धरमिदर, संदीप मंगा, अमित जोशी, डीडी राणा, कृष्ण पाल, भीम तथा विशाल आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी