पुलिस ने छीनी कार चार घंटे में बरामद की

एक युवक को गिरफ्तार कर उससे तीन ग्राम हेरोइन बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:40 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:17 AM (IST)
पुलिस ने छीनी कार चार घंटे में बरामद की
पुलिस ने छीनी कार चार घंटे में बरामद की

संवाद सहयोगी, अजनाला : पैसों के लेनदेन में दो युवकों ने बीते दिन एक युवक से छीनी कार का मामला मात्र चार घंटे में हल कर जहां छीनी हुई कार बरामद कर ली वहीं एक युवक को गिरफ्तार कर उससे तीन ग्राम हेरोइन बरामद की।

गिरफ्तार किए युवक की पहचान गांव कियामपुर निवासी सकत्तर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस थाना अजनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनमीतपाल सिंह ने बताया कि गांव तेड़ी निवासी जपजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि बीते दिन देर शाम वह अपनी आल्टो कार (पीबी02बीबी8011) से ससुराल जा रहा था कि जब गांव कियामपुर के निकट पहुंचा तो बाइक सवार गांव कियामपुर निवासी सकत्तर सिंह व इकबाल सिंह ने उसे रुकने का इशारा किया। जान पहचान होने के कारण उसने गाड़ी रोक दी। इसके बाद एक युवक ने उसे गाड़ी से निकाल बाहर धक्का दे दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसके बाद जपजीत सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद एएसआइ जसबीर सिंह ने गांव कियामपुर निवासी सकत्तर सिंह को आल्टो कार व तीन ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरे युवक इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी