हेल्थ से जुड़े तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लांच, अस्पतालों में अब हेपेटाइटिस बी और सी का उपचार मुफ्त

कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच स्वास्थ्य से जुड़े तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लांच किए गए। इसके तहत उपचार मुफ्त होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 02:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 02:22 PM (IST)
हेल्थ से जुड़े तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लांच, अस्पतालों में अब हेपेटाइटिस बी और सी का उपचार मुफ्त
हेल्थ से जुड़े तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लांच, अस्पतालों में अब हेपेटाइटिस बी और सी का उपचार मुफ्त

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच स्वास्थ्य से जुड़े तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लांच किए गए। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एनफ्लूएंजा-ए एच1एन1 टीकाकरण, हेपेटाइटिस-बी नियंत्रण कार्यक्रम और 21 जिला अस्पतालों में नेत्रदान केंद्रों की शुरुआत शामिल है। अब सभी लोगों के लिए हेपेटाइटिस-बी की जांच, निदान और उपचार मुफ्त होगा।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इन तीनों कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सिविल सर्जनों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पता लगाया जाना चाहिए कि प्रदेश में कितने प्रतिशत आबादी हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित हैं। इससे निपटने के लिए एक वर्क प्लान तैयार किया जाना चाहिए।

एनफ्लूएंजा-ए एच1एन1 वायरस से बचाओ के लिए प्रदेश में सभी 13 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में एनफ्लूएंजा-ए एच1एन1 की मुफ्त जांच, निदान और उपचार की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। राजीव अरोड़ा ने बताया कि इस साल प्रदेश में चार लाख लोगों में हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच कर सभी संक्रमित रोगियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

दृष्टिहीनता और दृश्य दुर्बलता के नियंत्रण के लिए प्रदेश के 21 जिला अस्पतालों में स्थापित नेत्रदान केंद्रों का भी शुभारंभ किया गया है। कमल, खानपुर और मेवात मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही तीन नए आइ बैंक शुरू किए जाएंगे। डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य के सभी 68 नेत्र सहायकों को कार्निया संग्रह में प्रशिक्षित किया गया है।

 यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने बनाया कोरोना वायरस से बचाव का फार्मूला

यह भी पढ़ें: Video: यूपी की बेटी अंशू पंजाब में बनी एक दिन की हवलदार, श्रमिकों से की ऐसी भावुक अपील, दिखने लगा असर

यह भी पढ़ें: यहां है भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी हर वस्तु, समुद्र के नीचे डूबी द्वारिका नगरी के अवशेष भी मौजूद

यह भी पढ़ें: Garment Industry को PPE Kit व Mask की संजीवनी, हाथों हाथ बिक रहा माल, अब Export का इंतजार

chat bot
आपका साथी