लापरवाही पड़ रही भारी, हरियाणा में फिर डराने लगा कोरोना, चार जिलों में बढ़ रहे नए मामले

CoronaVirus हरियाणा में लाेगों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रही है। राज्‍य के चार जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। गुरुग्राम करनाल कुरुक्षेत्र और पंचकूला देश के 90 जिलों में शामिल जहां सर्वाधिक केस मिल रहे हैं।

By Sunil kumar jhaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:29 AM (IST)
लापरवाही पड़ रही भारी, हरियाणा में फिर डराने लगा कोरोना, चार जिलों में बढ़ रहे नए मामले
हरियाणा के चार जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। CoronaVirus: हरियाणा में महामारी को बैकफुट पर लाने के बाद अब लोगों द्वारा इसे हलके में लेना भारी पड़ने लगा है। एक महीने पूर्व जहां प्रदेश में हर दिन नए मरीजों के मिलने का ग्राफ 100 से नीचे आ गया था, वहीं अब औसतन रोजाना 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल गुरुग्राम के साथ ही जीटी रोड बेल्ट के करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। प्रदेश के यह चारों जिले देश के उन 90 जिलों में शामिल हैं जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं।

गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला देश के 90 जिलों में शामिल जहां मिल रहे सर्वाधिक केस

नए साल का आगाज होते ही कोरोना पूरी तरह बैकफुट पर आ गया था। अचानक 20 जनवरी के बाद संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया। फरवरी माह का पहला पखवाड़ा थोड़ा ठीक रहा, लेकिन दूसरे पखवाड़े में लापरवाही से कोरोना ने फिर से जकड़न बनानी शुरू कर दी। प्रदेश में तीन दिन से लगातार 100 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। फिलहाल विभिन्न जिलों में 874 एक्टिव केस हैं।

साल की शुरुआत में 80 तक आ गया था नए मरीजों का ग्राफ, अब रोजाना औसतन मिल रहे 100 केस

संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से अधिकतर लोग परहेज कर रहे हैं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी कोई पाबंदी नहीं है। इसी ढिलाई के चलते कोरोना फिर हावी होकर डराने लगा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। सोमवार को कुल 23 हजार 318 और कोरोना वारियर्स ने टीके लगवाकर महावारी से बचाव का सुरक्षा चक्र पहना। अभी तक दो लाख 60 हजार 652 लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं।

सैंपल लेने की बढ़ाई रफ्तार

विगत एक महीने की बात करें तो 22 जनवरी से लेकर अब तक 2800 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 3400 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे हैं। राहत की बात यह कि इस अवधि में सिर्फ 37 लोगों की सांसें ही कोरोना से थमी हैं। इस दौरान पांच लाख 12 हजार 591 लोगों के सैंपल लिए गए। कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की रफ्तार भी बढ़ा दी है। अभी तक कुल 55 लाख 54 हजार 991 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें दो लाख 65 हजार 827 लोग संक्रमित मिले हैं।

एक महीने में कब-कब मिले 100 से अधिक मरीज

तिथि         मामले

22 जनवरी -120

23 जनवरी -130

24 जनवरी -128

25 जनवरी -118

29 जनवरी -107

11 फरवरी -106

12 फरवरी -104

15 फरवरी -108

20 फरवरी -111

21 फरवरी -121

22 फरवरी -106

यह भी पढ़ें:कांग्रेस में 'नई पारी' के लिए सिद्धू को माननी होंगी अमरिंदर की शर्तें, सियासी दोराहे पर पहुंचे 'गुरु'

यह भी पढ़ें: KMP Expressway के किनारे बसेंगे पांच नए शहर, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया मास्टर प्लान पर मंथन


यह भी पढ़ें: देखें Video: रोहतक में महिला ने हाेशियारी से बचाई जान, ऊपर से गुजरी ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी