हरियाणा में NCR के Corona Hotspot का रिकवरी रेट टॉप पर, तीन जिलों में 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक

कोरोना महामारी को हराने में एनसीआर आगे है। तीन जिलों में 90 फीसद से ज्यादा मरीज घर लौट चुके हैं। पलवल में रिकवरी रेट 96.44 फीसद फरीदाबाद में 91.47 फीसद और नूंह में 90.06 फीसद पहुंच गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:51 AM (IST)
हरियाणा में NCR के Corona Hotspot का रिकवरी रेट टॉप पर, तीन जिलों में 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक
हरियाणा में एनसीआर में बढ़ा रिकवरी रेट। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से जंग में लगातार सफलता मिल रही है। नए केसों की तुलना में कोरोना को हराने वालों का ग्राफ ऊंचा है, जिससे रिकवरी रेट 84.92 पर पहुंच गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी घटती जा रही है। खास बात यह कि कोरोना के हॉट स्पॉट रहे पलवल, फरीदाबाद और नूंह रिकवरी रेट में टॉप पर हैं जहां 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके।

पिछले 24 घंटों में 2554 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 1689 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 18 मरीजों की मौत हो गई और 359 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 305 मरीज ऑक्सीजन और 54 वेंटिलेटर पर हैं। शनिवार को जींद में तीन, गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, हिसार और पंचकूला में दो-दो तथा फरीदाबाद, पलवल, भिवानी, यमुनानगर व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

पलवल में 96.44 फीसद मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं, जबकि फरीदाबाद में रिकवरी रेट 91.47 फीसद और नूंह में 90.06 फीसद पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक एक लाख 22 हजार 267 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से एक लाख तीन हजार 827 मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 हजार 149 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

हरियाणा में पॉजिटिव रेट जहां 6.72 फीसद है, वहीं मृत्युदर 1.06 फीसद पर स्थिर है। 28 दिन में मरीज दोगुने हो रहे। प्रत्येक दस लाख लोगों पर 72 हजार 77 लोगों की जांच की जा रही। कोरोना से 1291 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 895 पुरुष व 396 महिलाएं शामिल हैं।

पंचकूला में कोरोना से दो लोगों की मौत, 153 नए केस

उधर, पंचकूला में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। गांव चौकी में 84 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर-19 में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जिले में शनिवार को 153 मामले पॉजिटिव आए। इनमें 113 पंचकूला के हैं। अब तक जिले में कुल 7578 मामले आए हैं, जिनमें से 5663 पंचकूला के हैं। इनमें से 4498 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब 1086 मामले एक्टिव रह गए हैं और 63593 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी