सुखदर्शनपुर की गोशाला को आर्थिक सहायता देगा नगर निगम

नगर निगम द्वारा गांव सुखदर्शनपुर में माधव गोशाला ट्रस्ट की ओर से बनाई गई गोशाला को तीन लाख रुपये मासिक सहायता देने की योजना बनाई गई है। इसका प्रस्ताव नगर निगम हाउस की बैठक में रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:29 PM (IST)
सुखदर्शनपुर की गोशाला को आर्थिक सहायता देगा नगर निगम
सुखदर्शनपुर की गोशाला को आर्थिक सहायता देगा नगर निगम

राजेश मलकानियां, पंचकूला

नगर निगम द्वारा गांव सुखदर्शनपुर में माधव गोशाला ट्रस्ट की ओर से बनाई गई गोशाला को तीन लाख रुपये मासिक सहायता देने की योजना बनाई गई है। इसका प्रस्ताव नगर निगम हाउस की बैठक में रखा जाएगा। सर्वसम्मति बन गई तो गोशाला को नगर निगम द्वारा हर महीने तीन लाख रुपये नगर निगम के खाते से जाने शुरू हो जाएंगे। यदि ऐसा हुआ, तो यह जिले की पहली गोशाला होगी, जिसे निगम द्वारा आर्थिक मदद की जा रही हो।

जिले में लगभग 12 गोशालाएं चल रही हैं, जिनमें 200 से लेकर 1200 गायें हैं। एक गोशाला को यदि नगर निगम तीन लाख रुपये मासिक देना शुरू करेगा, तो आने वाले समय में दूसरी गोशालाएं भी नगर निगम से इसी प्रकार की राशि की मांग उठाना शुरू करेंगी। फिलहाल गोसेवा आयोग की ओर से गोशालाओं को 30 रुपये प्रति गाय मासिक अदा किया जाता है, लेकिन नगर निगम द्वारा किसी भी गोशाला को इस तरह की राशि प्रदान नहीं की जाती। 62 वर्ष से अधिक आयु के कर्मियों की होगी छुट्टी

निगम की बैठक में म्यूनिसिपल कारपोरेशन पंचकूला के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी 62 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उनको तुरंत प्रभाव से हटाने पर चर्चा होगी। साथ ही भविष्य में 62 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी कर्मचारी न रखने का भी निर्णय लिया जा सकता है। इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

- गोशाला एवं डॉग वेलनेस सेंटर में पानी के टैंक व सड़क की भी उचित व्यवस्था करने का भी मुद्दा उठेगा।

- फाइनेंस तथा कॉन्ट्रैक्ट समिति का गठन

- कम्युनिटी सेंटर्स के रेंट का मुद्दा।

- शालीमार माल के प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए ठोस कदम उठाने का मुद्दा।

- पालतू कुतों का पंजीकरण और अतिक्रमण को रोकने का मुद्दा।

- वेंडर्स के लिए नए सिरे से वेडिग जोन समिति बनाना

- शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान

- सभी चौराहों पर सजावटी लाइट्स लगाने का मामला

- पार्को में म्युजियम, आ‌र्ट्स व आकर्षक मॉडल लगाए जाने का मुद्दा।

- चंडीमंदिर में नगर निगम, पंचकूला की जमीन पर एजुकेशन और रिक्रिएशन सिटी बनाने की योजना

chat bot
आपका साथी