मिनिस्टीरियल स्टॉफ ने मांगों को पूरा न करने पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने शिक्षा सदन में पहुंचकर निदेशक के फरवरी में किए गए वादों को लागू न करने पर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:32 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:32 AM (IST)
मिनिस्टीरियल स्टॉफ ने मांगों को पूरा न करने पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन
मिनिस्टीरियल स्टॉफ ने मांगों को पूरा न करने पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने शिक्षा सदन में पहुंचकर निदेशक के फरवरी में किए गए वादों को लागू न करने पर रोष जताया। हेमसा का राज्य प्रतिनिधिमंडल राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान संदीप सांगवान के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया एचसीएस से मिला। महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि फील्ड के मिनिस्टीरियल स्टाफ के 10 फरवरी को शिक्षा सदन पर प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों की समस्याओं पर 12 व 18 फरवरी को दो दौर की बातचीत के बाद निदेशक ने वादा किया था कि ऑनलाइन ट्रांसफर में एनिवेयर में दूरदराज ट्रांसफर हुए लिपिकों का मानवीय आधार पर समायोजन किया जाएगा। इसी के साथ सीनियोरिटी लिस्ट 15 दिन में अपडेट करने, एसीपी मामलों का समयबद्ध निपटान व आंकड़ा सहायक की प्रमोशन तीन दिन में करने, असिस्टेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व सुपरिटेंडेंट के सभी खाली पदों पर प्रमोशन की कार्रवाई शुरू कर एक माह करने, महिला लिपिकों की बिना किसी भेदभाव के सीसीएल स्वीकृत करने का वादा किया था। दो महीने बाद भी अधिकारी एक भी वादा पूरा नहीं कर सके हैं। हेमसा ने वादाखिलाफी पर पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान करने की प्रार्थना भी की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

उपप्रधान सांगवान ने कहा कि रोष स्वरूप आठ सदस्यीय राज्य प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त निदेशक को लिखित में फील्ड लिपिकों ने दोबारा एतराज दर्ज करवाते हुए कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर में मिडिल स्कूल समेत किसी भी पोस्ट को केप्ट न किया जाए। ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने से पहले सभी रिक्त पदों पर जल्द प्रमोशन की जाए, ताकि एनिवेयर में ट्रांसफर हुए लिपिकों को समायोजन के लिए ज्यादा अवसर मिल सकें। इस अवसर पर रणबीर रोहिल्ला, मुकेश खर्ब, कमलजीत बख्तुआ, राजेश मोर, सावित्री व बलबीर कुम्हारिया शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी