हरियाणा में और सुधरा रिकवरी रेट, अब कोरोना वायरस को हरा रहे 86.44 फीसद मरीज

हरियाणा में काेराना वायरस से संक्रमित मरीजोंं की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। राज्‍य में काेरोना वायरस से संक्रमित 86.44 फीसद मरीज ठीक हाे रहे हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2421 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 1630 नए केस सामने आए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:07 AM (IST)
हरियाणा में और सुधरा रिकवरी रेट, अब कोरोना वायरस को हरा रहे 86.44 फीसद मरीज
हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट मेें वृद्धि हो रही है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना को मात देने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इससे रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2421 और मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 86.44 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 1630 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 25 हजार 412 पर पहुंच गया है, जिनमें एक लाख 8 हजार 411 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्‍य में 24 घंटे में 2421 काेरोना मरीज हुए ठीक, 1630 नए केस, 24 की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान 24 मरीज कोरोना से जंग हार गए। पंचकूला में पांच, पानीपत में चार, करनाल, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद में दो-दो तथा फरीदाबाद, अंबाला, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। गुरुग्राम में 261, फरीदाबाद में 195, कुरुक्षेत्र 163, रोहतक में 126, हिसार में 107, सोनीपत में 102, यमुनानगर में 80, फतेहाबाद में 70, अंबाला में 67, सिरसा में 66, पंचकूला में 60, रेवाड़ी में 59, नारनौल में 52, पानीपत में 43, करनाल में 37, भिवानी में 36, कैथल में 30, झज्जर में 26, जींद में 20, पलवल में 16, चरखी दादरी में नौ तथा नूंह में पांच संक्रमित मिले।

एक लाख 25 हजार 412 संक्रमितों में से एक लाख 8 हजार 411 हो चुके ठीक

इसके साथ ही करनाल में 335, कुरुक्षेत्र में 322, गुरुग्राम में 311, फरीदाबाद में 248, सोनीपत में 162, सिरसा में 159, पंचकूला में 159, हिसार में 143, अंबाला में 124, यमुनानगर में 100, झज्जर में 72, रेवाड़ी में 66, रोहतक में 62, कैथल में 52, नारनौल में 51, भिवानी में 35, नूंह में 11, चरखी दादरी में आठ तथा फतेहाबाद में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे।

6294 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.72 फीसद और मामलों के दोगुने होने की अवधि 29 दिन है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 73 हजार 881 की जांच की जा रही है। कोरोना से 1331 (पुरुष 920 व महिला 411) मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी