खुल्ले पैसे देने पर विवाद में होमगार्ड आइजी हेमंत कल्सन पर फायरिग

होमगार्ड के आइजी की गाड़ी पर एक ट्राली वाले ने रविवार रात को गोली चला दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:13 AM (IST)
खुल्ले पैसे देने पर विवाद में होमगार्ड आइजी हेमंत कल्सन पर फायरिग
खुल्ले पैसे देने पर विवाद में होमगार्ड आइजी हेमंत कल्सन पर फायरिग

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा होमगार्ड के आइजी की गाड़ी पर एक ट्राली वाले ने रविवार रात को गोली चला दी। हालांकि गाड़ी का शीशा खुला होने के चलते गोली दूसरी तरफ निकल गई। ट्राली वाले ने गाड़ी पर पत्थर भी मारा, जिससे शीशे टूट गए। इस दौरान आइजी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। जिसके बाद आइजी खुद पुलिस थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस को दी शिकायत में आइजी हेमंत कल्सन की कार नंबर एचआरर 01एडी 5555 के ड्राइवर संजय कुमार ने बताया कि वे रात आठ बजे होमागार्ड इलेक्ट्रिशियन अवतार सिंह व आइजी हेमंत कल्सन को चंडीगढ़ से लेकर पिजौर जा रहा था। इस दौरान आइजी हेमंत कल्सन ने एक ट्रैक्टर-ट्राली वाले से लहसुन और प्याज लेने के लिए कहा। संजय कुमार ने गाड़ी रोककर ट्रैक्टर ट्रॉली वाले से आधा किलो प्याज और आधा किलो लहसुन लिए। जिसके बाद आइजी ने 200 रुपये का नोट दे दिया, लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ने कहा कि उनके पास खुल्ले पैसे नहीं है। ड्राइवर और ट्राली वाले के बीच बहस हुई। फोन करने पर भी नहीं आई पीसीआर

इसके बाद आइजी ने 100 नंबर पर फोन करके पीसीआर को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई गाड़ी नहीं आई। इसी बीच गुस्से में आकर ट्राली के पीछे खड़े होकर ट्राली वाले ने जोरदार पत्थर मारा और गोली चलने की आवाज आई। संजय कुमार के मुताबिक इस गोली चलने से बाई साइड का शीशा चकनाचूर हो गया और वह गाड़ी में गिर गया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रॉली वाले के पास देसी कट्टा एवं राउंड 3.03 हो सकता है। शीशा खुला होने के कारण आरपार हुई गोली

ड्राइवर साइड का शीशा खुला होने के कारण गोली गाड़ी में आरपार हो गई, जिससे उनकी जान बच गई। इस दौरान अवतार सिंह अगली दाई सीट बैठा था और आइजी हेमंत कल्सन गाड़ी के पीछे बैठे थे। जब गाड़ी का शीशा टूटा और कांच अवतार सिंह और आइजी हेमंत कल्सन के हाथों में लग गया। हालांकि किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। ड्राइवर के मुताबिक आरोपित ट्रॉली वाले की उम्र 24-25 साल है। पुलिस ने ड्राइवर संजय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी