Haryana IAS-IPS Transfer: हरियाणा में दो आइएएस और पांच आइपीएस अफसरों के तबादले

Haryana IAS-IPS Transfer हरियाणा सरकार ने पुलिस व प्रशासन में फेरबदल किया है। राज्य में दो आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आइपीएस अमिताभ ढिल्लो को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:15 PM (IST)
Haryana IAS-IPS Transfer: हरियाणा में दो आइएएस और पांच आइपीएस अफसरों के तबादले
हरियाणा में आइएएस व आइपीएस अफसरों का तबादला।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहा है। कभी आइएएस, एचसीएस तो कभी आइपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। मगर हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित लिस्ट अभी तक नहीं आई है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दो आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

कुरुक्षेत्र के जिला उपायुक्त मुकुल कुमार को अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनके पास कुरुक्षेत्र के डीसी का कार्यभार भी रहेगा। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार प्रदीप कुमार को एचएसवीपी (मुख्यालय) पंचकूला के प्रशासक का दायित्व सौंपा गया है। पांच आइपीएस अधिकारियों में एससीबी गुरुग्राम की एडीजीपी चारू बाली को भोंडसी पुलिस परिसर गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana Recruitment Policy: ग्रुप सी और डी में अनुबंधित कर्मचारी के हटने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल युवाओं को मिलेगा मौका

करनाल रेंज की आइजी ममता सिंह को आइजी एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आइजी एसटीएफ व परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अमिताभ सिंह ढिल्लों को आइजी आधुनिकीकरण हरियाणा और परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हिसार रेंज के आइजी राकेश कुमार आर्य को आइजी कार्मिक हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार, इंटर-कैडर स्थानातंरण के तहत असम-मेघालय से हरियाणा आने पर मयंक गुप्ता को एएसपी खरखौदा (सोनीपत) लगाया गया है।

11 अधीक्षकों को अवर सचिव के पद पर पदोन्नत किया

हरियाणा सरकार ने सिविल सचिवालय सेवा के 11 अधीक्षकों को अवर सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार जिन्हें पदोन्नत किया गया है, उनमें यशपाल बंकर, सुभाष चंद्र, सतेंद्र प्रदीप, विवेक स्वामी, जितेंद्र सिंगला, चरणजीत कौर, संजीव कुमार, राजेश कुमार, दीपाली मलिक, मनोहर लाल तथा राज कपूर शामिल हैं। पदोन्नति उपरांत सभी अवर-सचिवों के नए नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी