हरियाणा सरकार की नई पहल, पौधों की देखभाल करने वाले बच्चों को परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक

हरियाणा सरकार ने बच्चों में पेड़ पौधों के प्रति लगाव पैदा करने के लिए नई मुहिम की शुरूआत करने की घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त अंक मिलेंगे जो पेड़ पौधों की देखभाल करेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:27 PM (IST)
हरियाणा सरकार की नई पहल, पौधों की देखभाल करने वाले बच्चों को परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक
पौधों की देखभाल करने वालों को मिलेंगे अतिरिक्त अंक। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पर्यावरण के प्रति बच्चों में लगाव पैदा करने के लिए एक नई पहल की है। सीएम ने घोषणा की कि आठवीें से 12वीं तक के जो बच्चे पौधों की देखभाल करेंगे उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप थापली में स्थित पंचकर्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन के बाद कही। 

मुख्यमंत्री ने नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन, जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन के नाम से जाना जाता है, की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही 23 पंचकर्म केंद्र कार्य कर रहे हैं और 24वें केंद्र का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में 500 योगशालाएं और व्यायामशालाएं भी कार्यरत हैं और सरकार का लक्ष्य राज्य में और अधिक पंचकर्म केंद्र खोलना है।

उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है। पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों की एकीकृत विकास योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे और इनसे पंचकूला को विकसित शहर बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण, पर्यटन पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम के दौरान एक वृत्तचित्र भी चलाया गया, जिसमें पंचकूला को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही विभिन्न पहलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और वन मंत्री, कंवर पाल और खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की आधारशिला रखी। इन वाटिकाओं को पंचकूला जिले के गांव मस्जिदवाला के पास जंगलों में विकसित किया जाएगा। इस वर्ष के दौरान दस एकड़ में नक्षत्र वाटिका, पांच-पांच एकड़ में सुगंध और वन राशि का निर्माण किया जाएगा तथा भविष्य में क्षेत्र के विस्तार के और प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बच्चों के एक दल को थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक एक छोटे ट्रेक के लिए रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री ने नेचर ट्रेल इको ट्रेक के पहले समूह को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, वन एवं वन्य जीव विभाग जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल, उपायुक्त पंचकूला विनय प्रताप सिंह , पीसीसीएफ, वीएस तंवर व मीडिया कोऑर्डिनेटर रमनीक सिंह मान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी