मेगा वैक्सीनेशन-डे पर हरियाणा ने रचा इतिहास, 6,27,136 लोगों ने पहना सुरक्षा कवच, गुरुग्राम रहा टॉप पर

Mega Vaccination-Day हरियाणा में 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया गया। इस दौरान रिकार्ड छह लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। सबसे अधिक टीके एनसीआर के जिलों में लगे जिनमें गुरुग्राम पर टाप पर रहा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:35 AM (IST)
मेगा वैक्सीनेशन-डे पर हरियाणा ने रचा इतिहास, 6,27,136 लोगों ने पहना सुरक्षा कवच, गुरुग्राम रहा टॉप पर
हरियाणा में एक दिन में लगे रिकार्ड टीके। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच पहनने में अव्वल चल रहे प्रदेशों में शुमार हरियाणा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नया रिकार्ड बना दिया। हरियाणा में मेगा वैक्सीनेशन-डे पर कुल 3700 टीकाकरण केंद्रों पर छह लाख 27 हजार 136 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें पांच लाख 64 हजार 273 लोगों ने पहली डोज ली, जबकि 62 हजार 863 लोगों ने दूसरी खुराक ली। इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 76 लाख 59 हजार 624 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

टीकाकरण में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सबसे आगे रहा। गुरुग्राम में सर्वाधिक एक लाख चार हजार 178 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 70 हजार 27 टीकाकरण के साथ फरीदाबाद दूसरे स्थान पर और 40 हजार 728 लोगों के टीकाकरण के साथ करनाल तीसरे पायदान पर रहा। प्रदेश में लोगों ने टीकाकरण के प्रति ऐसी दिलचस्पी दिखाई कि सारा दिन टीकाकरण केंद्राें पर लाइनें लगी रहीं। नतीजा यह रहा कि प्रदेश सरकार ने जहां ढाई लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, वहीं सवा छह लाख से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया।

मेगा टीकाकरण दिवस पर आज हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों का कोविद टीकाकरण किया गया । अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया । हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार ।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) June 21, 2021

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मेगा टीकाकरण दिवस पर हरियाणा में छह लाख 27 हजार 136 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया।

162 नए केस मिले, 287 हुए ठीक, 29 की मौत

सोमवार को प्रदेश में 162 लोग कोरोना की चपेट में आए, जबकि 287 मरीज ठीक हो गए। इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है। सिरसा, पलवल, फतेहाबाद, कैथल और जींद को छोड़कर सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। फरीदाबाद, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और नूंह ऐसे जिले रहे जहां पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी