हरियाणा के सीएम ने बुलाई किसान नेताओं की बैठक, आंदोलन खत्म करने पर हो सकता है अहम फैसला

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसान नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में किसान आंदोलन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए नेता पहुंच गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:26 PM (IST)
हरियाणा के सीएम ने बुलाई किसान नेताओं की बैठक, आंदोलन खत्म करने पर हो सकता है अहम फैसला
मीटिंग के बारे में जानकारी देते चढ़ूनी। फोटो एएनआइ

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज राज्य के किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जिन नेताओं से सीएम की बैठक होगी उनमें गुरनाम सिंह चढूनी, प्रीतम सिंह मान, राकेश बैंस, जोगेंदर नैन, इंदरजीत सिंह, जरनैल सिंह शामलि हैं। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुलाया है। हरियाणा में किसानों पर दर्ज मुकदमे, जिन किसानों की हरियाणा में मृत्यु हुई, मृतक किसानों की स्मृति स्थल बनाने को लेकर इन सभी मुद्दों पर उनसे बातचीत होगी। सीएम से किसान नेताओं के साथ होने वाली यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी