Budget 2021: खेती में बड़े निवेश से हरित क्रांति को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

भारत के सुनहरे भविष्य का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में यह बजट कारगर साबित होगा। इससे पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। दुनिया के निवेशक भारत की तरफ आकर्षित होंगे। खासतौर से कृषि के क्षेत्र में नए निवेशक आएंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 07:02 PM (IST)
Budget 2021: खेती में बड़े निवेश से हरित क्रांति को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे
बजट से खेती में निवेश को मिलेगा बढ़ावा। सांकेतिक फोटो

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कलम से

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार न केवल आर्थिक तरक्की कर रहा है, बल्कि विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। कोरोना काल में भारत ने जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों को अवसरों में बदला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मजबूत टीम के साथ पूरे देश को उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का भरोसा दिलाया, वह काबिल-ए-तारीफ है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में प्रधानमंत्री मोदी की यही दूरदर्शी सोच साफ झलकती है। यह बजट भारत के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। जिस प्रकार से कभी आर्थिक संक्रमण का दौर आरंभ हुआ था, कोरोना काल के दौरान आर्थिक प्रगति बाधित होती दिखाई देने लगी थी, लोगों का हौसला टूट रहा था, लेकिन तब भी परिस्थितियों को संभाला गया और अब नए बजट में विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा ढांचागत व आर्थिक विकास के क्षेत्र में लंबी-ऊंची और बड़ी छलांग लगाने की तैयारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सुनहरे भविष्य का विजन दिया है। उसे हासिल करने की दिशा में यह बजट कारगर साबित होगा। इससे पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। दुनिया के निवेशक भारत की तरफ आकर्षित होंगे। खासतौर से कृषि के क्षेत्र में नए निवेशक आएंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार का विस्तार होगा। आर्थिक विकास में बहुत बड़ी तेजी आएगी। इन सभी का लाभ देश के साथ-साथ हरियाणा को भी मिलेगा।

पिछले छह सालों में देश में आमूल चूल परिवर्तन के कदम उठाए गए थे, जिसमें जीएसटी को लागू करना अहम था। चार साल बाद ही जीएसटी पूरी तरह से देश में निर्बाध रूप से सफल हो चुकी है। जनधन योजना से भारत में हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ा जा चुका है। मोबाइल इंटरनेट क्रांति से अर्थव्यवस्था आनलाइन हो चुकी है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में देश में व्यापार करने की सहूलियतें बढ़ी हैं। भारत के आर्थिक तंत्र की मजबूत रीढ़ कोरोना काल में स्पष्ट दिखाई दी है। अब इस नींव पर नई इमारत खड़ी होगी।

प्रधानमंत्री ने किसानों की खासौतर से चिंता की है। किसानों की आय को डबल करने की दिशा में सरकार ने कृषि क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है, जो नई हरित क्रांति का सूत्रपात करेगा। इससे एग्रीकल्चर के क्षेत्र में नए-नए फूड प्रोडेक्ट उगाने के अवसर मिलेंगे। कृषि के क्षेत्र में नए प्रयोग होंगे। इससे किसानों को बेहतर आमदनी की संभावनाएं बढ़ेंगी। किसान की जेब भारी होगी। हरियाणा विकसित राज्य है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की योजना का लाभ हरियाणा को भी मिलेगा। जिस प्रकार रिसर्च पर फंडिंग का जोर दिया गया है, हायर एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है, भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प है, उस दिशा में यह बजट बहुत बड़ी पहल है। मैं ऐसा मानता हूं। प्रस्तुति - अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़ 

chat bot
आपका साथी