पूर्व आइएएस, आइपीएस और वैज्ञानिक करेंगे कृषि कानूनों पर चर्चा

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पूर्व आइएएस आइपीएस और कृषि वैज्ञानिकों सहित बुद्धिजीवी 20 मार्च को पंचकूला में चर्चा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:55 AM (IST)
पूर्व आइएएस, आइपीएस और वैज्ञानिक करेंगे कृषि कानूनों पर चर्चा
पूर्व आइएएस, आइपीएस और वैज्ञानिक करेंगे कृषि कानूनों पर चर्चा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पूर्व आइएएस, आइपीएस और कृषि वैज्ञानिकों सहित बुद्धिजीवी 20 मार्च को पंचकूला में चर्चा करेंगे। चौधरी छोटूराम जाट भवन में 'किसान कल्याण विचार गोष्ठंी' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गैर-राजनीतिक संगठन 'कीर्ति किसान फोरम व जाट सभा पंचकूला के बैनर तले चर्चा होगी। जाट सभा पंचकूला/चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि गोष्ठंी को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना से सेवानिवृत्त एग्रो-इकोनॉमिक्स एक्सपर्ट प्रोफेसर रणजीत सिंह घुम्मन, भारत सरकार के पूर्व सेक्रेटरी एसएस बोपाराय (सेवानिवृत्त आइएएस), हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी केपी सिंह, पंजाब सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी आरआइ सिंह, प्रसिद्ध लेखक एवं एग्रो- इकोनॉमिक्स एक्सपर्ट देवेंद्र शर्मा, हरियाणा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिग विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ आरएन मलिक, हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक समेत अनेक बुद्धिजीवी केंद्र के कृषि कानूनों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। आज जाट सभा की बैठक में किसान आंदोलन में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि शहीद किसानों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये दिए जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर किसानों की बात को तुरंत स्वीकार करने की मांग उठाई। बैठक में गांव मोखरा में तीन दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने चौधरी छोटूराम की मूर्ति खंडित किए जाने की कड़ी निदा कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर जाट सभा के महासचिव आरके मलिक, वरिष्ठं उपाध्यक्ष प्रेम सिंह मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पुनिया, सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ आरआर श्योराण, सचिव बीएस गिल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खर्ब, सावित्री देशवाल, महावीर फोगाट, विमल, नरेश दहिया, मनबीर सांगवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी