मुल्लांपुर के जंगली और बंजर इलाके को सुधारने की कवायद शुरू

जिला मोहाली के अधीन न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) स्थित जंगली और बंजर इलाके को वन विभाग ने संवारने की तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:00 AM (IST)
मुल्लांपुर के जंगली और बंजर इलाके को सुधारने की कवायद शुरू
मुल्लांपुर के जंगली और बंजर इलाके को सुधारने की कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिला मोहाली के अधीन न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) स्थित जंगली और बंजर इलाके को वन विभाग ने संवारने की तैयारी कर ली है। करीब 37 एकड़ जमीन में नगर वन स्थापित किया जाएगा, जिसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है। वन विभाग ने प्रोजेक्ट को शुरू करने की घोषणा पिछले वर्ष अक्तूबर में की गई थी। अब वहां जंगली व बंजर इलाके को आकर्षक बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, 2.5 एकड़ में चंदन की लकड़ी के कलस्टर के रूप में तैयार किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगलुरू से आई विशेषज्ञों की टीम ने इलाके का दौरा कर रिपोर्ट दे दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इलाके की नुहार बदल जाएगी। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) ने मुल्लांपुर सिसवां सड़क निर्माण के लिए दी गई जमीन के बदले में दी थी, जो ज्यादातर बंजर थी। विभाग के प्रयासों से इसे नगर वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके चारों तरफ कंटीली तार लगाई गई है और इस जंगल के बीच से गुजरने के लिए रास्ते बनाए जाएंगे, जिससे लोग इस क्षेत्र का दौरा कर पाएं। इसके साथ ही जंगल की सुंदरता का आनंद उठा पाएं। चंदन के पेड़ों की बढ़ोतरी के लिए यह तजुर्बा फायदेमंद रहा है। दरअसल नया कलस्टर देशव्यापी दिलचस्पी को बढ़ा रहा है। वहीं, वुड इंस्टीट्यूट आफ बंगलुरू की वनस्पति विभाग की टीम ने इलाके का दौरा किया है। वन विभाग ने अपनी जमीन को कब्जों से मुक्त करवाने के लिए काम शुरू कर दिया है। ध्यान रहे कि मुल्लांपुर में गमाडा के कई अहम हाउसिग प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इसके साथ-साथ नई ईको सिटी स्कीम भी इसी क्षेत्र में लांच की जा रही है। जिसमें 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी