हरियाणा में देसी घी और मक्खन खाना हुआ महंगा, वीटा ने 30 रुपये तक बढ़ाए दाम

हरियाणा में अब घी व मक्खन खाना महंगा होगा। वीटा ने घी व मक्खन के दाम बढ़ा दिए हैं। मक्खन के दाम में 30 रुपये प्रति किलो और घी के दाम में 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 10:52 AM (IST)
हरियाणा में देसी घी और मक्खन खाना हुआ महंगा, वीटा ने 30 रुपये तक बढ़ाए दाम
वीटा ने बढ़ाए घी व मक्खन के दाम। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड (वीटा) का देसी घी और मक्खन खरीदने के लिए अब ज्यादा पैसा खर्चना पड़ेगा। वीटा बूथों पर देसी घी 20 रुपये और मक्खन 30 रुपये महंगा मिलेगा। वीटा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

साधारण पैकेट में एक लीटर देसी घी के लिए 480 रुपये की जगह 500 रुपये चुकाने होंगे। यदि डिब्बे वाला घी लेना है तो उसके लिए दस रुपये और देने पड़ेंगे। एक किलोग्राम मक्खन के दाम 440 रुपये से बढ़कर 470 रुपये हो गए हैं। राहत की बात यह है कि वीटा की ओर से दूध-दही सहित अन्य उत्पादों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश में वीटा के 515 बूथ हैं जहां देसी घी, मक्खन, दूध-दही व मिठाई समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होती है।  

chat bot
आपका साथी