21 मार्च से शुरू होगा 10 दिवसीय मैड़ी होली मेला

पंजाब सहित दोआबा क्षेत्र के लाखों भक्तों की आस्था का पर्व मैड़ी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह 10 दिवसीय मैड़ी होली मेला 21 मार्च से शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 05:31 PM (IST)
21 मार्च से शुरू होगा 10 दिवसीय मैड़ी होली मेला
21 मार्च से शुरू होगा 10 दिवसीय मैड़ी होली मेला

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब सहित दोआबा क्षेत्र के लाखों भक्तों की आस्था का पर्व मैड़ी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 10 दिवसीय मैड़ी होली मेला 21 मार्च से शुरू होगा। यहां आयोजित बैठक में समीपवर्ती हिमाचल के ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले मेले के दौरान 28 मार्च को झडा चढ़ाया जाएगा। 30 व 31 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिए एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा को मेला अधिकारी तथा एएसपी विनोद धीमान को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बाटा गया है और हर सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट तथा एक-एक सक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के पर्याप्त जवानों की तैनाती होगी। मेला आरंभ होने से पहले मेला अधिकारी व्यवस्थाओं का नियमित जायजा लेते रहेंगे। संगत को लंगर लगाने की अनुमति खंड विकास समिति द्वारा दी जाएगी तथा लंगर में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री की जाच के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मेले के दौरान कोविड 19 सुरक्षा नियमों की अनुपालना भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए मेला क्षेत्र में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन की जाएगी। सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पंचायत समिति अंब अस्थायी शौचालयों का निर्माण करेगी। स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आइपीएच को पानी कीा क्लोरीनेशन तथा समय-समय पर पानी के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए गए है। बैठक में विधायक बलवीर चौधरी, एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम अंब मनेश यादव, सीएमओ डा. रमण शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष सुनीता कुमारी, जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा, मैड़ी ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी व प्रबंधक गुरुद्वारा बड़भाग सिंह एनसी शर्मा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी