डीएवी की छात्रा नीट परीक्षा में सफल, दी बधाई

डीएवी स्कूल सूरजपुर की 12वीं कक्षा (मेडिकल) की मुस्कान बसंल ने नीट परीक्षा पास करने पर दी बधाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 03:45 PM (IST)
डीएवी की छात्रा नीट परीक्षा में सफल, दी बधाई
डीएवी की छात्रा नीट परीक्षा में सफल, दी बधाई

जासं, पंचकूला : डीएवी स्कूल सूरजपुर की 12वीं कक्षा (मेडिकल) की मुस्कान बसंल ने नीट परीक्षा 2020 में 20,155 एआइआर रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया। मुस्कान की इस उपलब्धि पर उन्हें स्कूल की ओर से बधाई दी। मुस्कान बंसल ने 720 अंकों में से 608 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या डॉ. ममता गोयल ने डीएवी सीएमसी नई दिल्ली के प्रेसिडेंट पद्मश्री पूनम सूरी के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। एचआर गंधार, डॉ. वीर सिंह, जस्टिस प्रीतम पाल, बीसी जोशन एवं रविद्र तलवार को धन्यवाद किया। डीएवी सूरजपुर की प्राचार्या डॉ. ममता गोयल ने कहा कि इस कोविड-19 के मुश्किल वक्त में भी दृढ़ संकल्प एंव सकारात्मक प्रयत्नों के रहते अपने परिवार, विद्यालय एंव क्षेत्र को गौरवांवित किया। वह न केवल अपने भविष्य को सुरक्षित करेंगे, बल्कि उनकी सफलता आने वाले समय में जूनियर छात्रों को भी कठिन परिश्रम कर प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि जीवन की वास्तविक परीक्षा कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने एवं सफलता प्राप्त करने का ही नाम है।

chat bot
आपका साथी