Covid Vaccination को लेकर मिटी झिझक, हरियाणा में अब खुलकर टीका लगवा रहे लोग

Covid Vaccination हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब लोग खुद आगे आने लगे हैं। हरियाणा में अब तक कोरोना से बचाव के लिए 20 लाख 97 हजार 282 लोग करा चुके टीकाकरण करा चुके हैैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:25 PM (IST)
Covid Vaccination को लेकर मिटी झिझक, हरियाणा में अब खुलकर टीका लगवा रहे लोग
हरियाणा में कोविड टीकाकरण के लिए आगे आने लगे लोग। सांकेतिक फोटो

जेेएनएन, चंडीगढ़। Covid Vaccination: हरियाणा में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़नेे से अब लोग खुलकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे मेगा टीकाकरण दिवस पर 84 हजार 950 लोगों ने टीके लगवाए। प्रदेश में अब तक 20 लाख 97 हजार 282 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

प्रशासनिक अधिकारी भी अब लगातार टीका लगवा रहे हैं। मंगलवार को वित्तायुक्त एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने टीका लगवाया। स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में 1181 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। वैक्सीन लगवाने वालों में अधिकतर लोगों की आयु 45 वर्ष से अधिक थी। एक लाख 90 हजार 289 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली खुराक और एक लाख 15 हजार 38 हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बास फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का धमाका, वीडियो वायरल, पढ़ें हरियाणा के सत्ता के गलियारे की और भी खबरें

राजीव अरोड़ा के अनुसार एक लाख 20 हजार 543 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक और 43 हजार 916 को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह 45 वर्ष से ऊपर के 79 हजार 27 लाभार्थियों को पहली और तीन हजार 277 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। अभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 16.23 लाख टीके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab बुजुर्गों की आत्मनिर्भरता के मामले में यूपी-बिहार से भी पिछड़ा, जाने किस राज्य में कितने आत्मनिर्भर

यह भी पढ़ें: हरियाणा ने साथ नहीं दिया, उसने दिल्‍ली को बना दिया चैंपियन, पढ़ें अमन की ये जबरदस्‍त कहानी

chat bot
आपका साथी