पार्षद सोनिया बोलीं, पार्को को बनाया जाएगा सुंदर

सेक्टर-10 के मकान नंबर-91 के सामने बने पार्क में पार्क डेवलपमेंट सोसायटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:50 AM (IST)
पार्षद सोनिया बोलीं, पार्को को बनाया जाएगा सुंदर
पार्षद सोनिया बोलीं, पार्को को बनाया जाएगा सुंदर

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सेक्टर-10 के मकान नंबर-91 के सामने बने पार्क में पार्क डेवलपमेंट सोसायटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पार्षद सोनिया सूद पहुंची और आश्वासन दिया कि वार्ड नंबर-4 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 8, 9 और 10 के सभी पार्को में रिपेयर वर्क, रंग-रोगन व जरूरी सुविधाएं प्रदान कर पार्को को सुंदर बनाया जाएगा। पार्क कमेटी के प्रधान कर्नल पीएस गोयल, महासचिव कुसुम अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कुलदीप कौशल व सहसचिव जेआर सिगला ने बताया कि पार्षद सोनिया सूद ने आश्वासन दिया है कि फुटबॉल, क्रिकेट खेलने, कुत्तों को घुमाने, साइकिल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां सैर करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा न हो। हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने सेक्टर-10 में बरसात में जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाए जाने पर पार्षद सोनिया सूद ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाएगा। भारत हितैषी व हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एनके खोसला ने मकान नंबर-43 के सामने हुडा के प्लाट में पड़ी खराब लोहे की पाइपों और उगी हुई घास, झाडि़यों से बीमारियां फैलने की आशंका पर पार्षद ने इसे तुरंत हल करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एचएसडी कौशल को पार्क के विकास में योगदान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आरके जैन, मुकेश दीवान, सीएल धमीजा, अशोक हांडा, विनय मल्होत्रा, कृष्ण हुड्डा, शिव कौशल, एमएल जैन, आरएन गोयल, मुकेश गर्ग, डीआर सिगला, एसके गुप्ता, अभय जैन, एनके खोसला, डीएस चौहान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी