हरियाणा में 21 दिन में दोगुने हुए कोराना मरीज,रिकवरी रेट फिर 75 फीसद पार, मृतक संख्‍या 300 पार

हरियाणा में 21 दिनों में कोरोना के मरीज दोगुने हाे गए हैं। वैसे राज्‍य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75 फीसद पार हो गई है। 589 मरीज ठीक हो गए हैं और 658 नए मरीज मिले हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:28 AM (IST)
हरियाणा में 21 दिन में दोगुने हुए कोराना मरीज,रिकवरी रेट फिर 75 फीसद पार, मृतक संख्‍या 300 पार
हरियाणा में 21 दिन में दोगुने हुए कोराना मरीज,रिकवरी रेट फिर 75 फीसद पार, मृतक संख्‍या 300 पार

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट और डबलिंग रेट लगातार सुधर रहा है। प्रदेश में 589 और मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज होकर घरों को लौटे। राज्‍य में 658 नए लोगों के कोरोना वासरस से संक्रमित होने की पुष्टि ह‍ुई। राज्‍य में चार लोगों की मौत हो गई। 71 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोरोना से अभी तक 301 लोग तोड़ चुके दम, 71 गंभीर

प्रदेश में अभी तक 21 हजार 240 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15 हजार 983 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 301 लोगों की मौत हुई है और चार हजार 956 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।  पांच हजार 478 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लगातार कोरोना को मात देकर मरीजों के घर लौटने से रिकवरी रेट 75 फीसद के पार पहुंच गया है। मृत्यदुर में 0.2 फीसद की गिरावट आई है। 

नए मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 222, गुरुग्राम में 112, सोनीपत में 101, पलवल में 35, रोहतक में 26, करनाल में 25, हिसार में 24, झज्जर में 22, पानीपत में 19, नूंह में 16, भिवानी व अंबाला में 12-12, कुरुक्षेत्र व कैथल में आठ - आठ, सिरसा में छह, फतेहाबाद में चार, पंचकूला व यमुनानगर में तीन - तीन संक्रमित मिले।  फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम में 120, सोनीपत में 75, करनाल में 63, रोहतक में 50, पलवल में 31, अंबाला में 21, भिवानी व पलवल में 12-12, पानीपत में 11, कुरुक्षेत्र में आठ, जींद में सात, सिरसा व यमुनानगर में चार -  चार, पंचकूला में तीन तथा फतेहाबाद व झज्जर में दो - दो  मरीज ठीक होकर घर लौटे।

सोनीपत में दो, गुरुग्राम व नूंह में एक -  एक मरीज ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.79 फीसद, रिकवरी रेट 75.25 फीसद और मृत्युदर 1.42 फीसद है। मरीज दोगुने होने की रफ्तार 21 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा भी 14 हजार 699 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में अभी 221 पुरुष और 80 महिलाओं की मौत हुई है। गुरुग्राम में 105, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 13, करनाल में आठ, पानीपत व हिसार में सात, अंबाला में छह, रेवाड़ी में पांच, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में चार - चार, नूंह में तीन तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी दादरी में एक - एक मरीज की मौत हुई है।

-----

कोरोना मीटर

नए संक्रमित : 658

नई मौतें :  4

कुल संक्रमित : 21,240

अब तक स्वस्थ : 15,983

एक्टिव केस : 4,956

कुल मौत :301

कोरोना मीटर 12 जुलाई

हरियाणा की तस्वीर (पिछले दो सप्ताह के दौरान)

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 177.00,स्वस्थ दर,75.25

10 लाख पर टेस्ट,14699

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 24.11

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.42

3त्न पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि

----------------

पांच दिनों में बदलाव

तारीख, कुल संक्रमित, सक्रिय केस,स्वस्थ हुए, कुल मौतें

(पिछले दिन से कमी वृद्धि)

8 जुलाई,18690(+691), 4302(+227)14106(+461)282+03

9 जुलाई, 19369(+679), 4572(+270)14510(+404)287+05

10 जुलाई,19934 (+565),4740 (+168)14904(+394)290+03

11 जुलाई,20582 (+648),4891 (+151)15394(+490)297+07

12 जुलाई,21240 (+658),4956 (+65)15983(+589)301+04

यह भी पढें: राफेल अंबाला से इसी माह से भरेगा उड़ान, पार्ट्स आने शुरू, एयरबेस पर नए हैंगरों का


यह भी पढें: स्‍ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर मजदूर की बेटी ने किया कमाल,10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट

यह भी पढें: तीन बे‍टियों के जज्‍बे से लोग अभिभूत, कोराेना संकट पिता का बन गईं संबल


यह भी पढें: कमाल का घोटाला, लाहौर तक आटा पहुंचाने के लिए बिछाई रेल लाइन गायब

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी