हरियाणा में घट रही कोरोना की संक्रमण दर, पर मृत्यु दर में लगातार इजाफा, एक ही दिन में 163 की मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दर घटने लगी है। गत दिवस 16 हजार 41 मरीज ठीक हुए जबकि 12 हजार 286 नए केस मिले 163 की मौत हुई। राज्य में संक्रमण दर घटी है पर मृत्यु दर में इजाफा हुआ है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:24 AM (IST)
हरियाणा में घट रही कोरोना की संक्रमण दर, पर मृत्यु दर में लगातार इजाफा, एक ही दिन में 163 की मौत
हरियाणा में कम होने लगी कोरोना की संक्रमण दर। फाइल फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से जंग में निरंतर सफलता मिल रही है। एक सप्ताह से लगातार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों का ग्राफ ऊंचा है। हालांकि इसके बावजूद मृत्यु दर नीचे आने के बजाय बढ़ती जा रही है। वीरवार को प्रदेश में 16 हजार 41 मरीज ठीक हो गए, जबकि 12 हजार 286 नए केस मिले। इस दौरान 163 मरीजों की मौत भी हुई।

रोहतक व गुरुग्राम में 17-17, करनाल में 15, हिसार में 14, भिवानी में 12, फरीदाबाद, पानीपत, झज्जर कैथल और जींद में आठ-आठ, यमुनानगर में सात, अंबाला, सिरसा व महेंद्रगढ़ में छह-छह, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में पांच-पांच, फतेहाबाद, चरखी दादरी और नूंह में तीन-तीन तथा सोनीपत में दो लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: स्कूल में हो., लेख मत सुनाना., कॉलेज चले जाओ., ये हैं पाकिस्तान में बैठे तस्करों के कोडवर्ड, साबी से पूछताछ में हुआ खुलासा

पिछले 24 घंटों में 65 हजार 141 लोगों ने जांच कराई है और 97 हजार 819 लोगों ने टीकाकरण। इस दौरान गुरुग्राम में सर्वाधिक 4685, फरीदाबाद में 1928 ,सोनीपत में 1077, हिसार में 1240, अंबाला में 429, करनाल में 760, पानीपत में 870, रोहतक में 516, रेवाड़ी में 106, पंचकूला में 249, कुरुक्षेत्र में 351, यमुनानगर में 392, सिरसा में 690, महेंद्रगढ़ में 551, भिवानी में 456, झज्जर में 506, पलवल में 185, फतेहाबाद में 353, कैथल में 145, जींद में 321, नूंह में 112 और चरखी दादरी में 119 लोग ठीक हो गए।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से दो करोड़ का दान लेने पर पंथक विवाद, HSGPC व सिख संगठनों ने राशि वापस करने को कहा

संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है जो वीरवार को 17.5 फीसद पर पहुंच गई। ओवरआल पाजीटिव रेट 8.24 फीसद, रिकवरी रेट 83. 55 फीसद और मृत्यु दर 0.94 फीसद है। फिलहाल 1508 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिनमें 1224 आक्सीजन और 284 वेंटिलेटर पर हैं।

यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट और सपना चौधरी का मुकाबला, ममता का हुड्डा प्रेम, पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें

यह भी पढ़ें: पंजाब के एक दर्जन गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, दिल्ली बार्डर से लौटकर किसान बन रहे सुपर स्प्रेडर

chat bot
आपका साथी