हरियाणा में 50 हजार के नजदीक पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 7811 नए केस मिले, 35 की मौत

CoronaVirus हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामल बढ़ते जा रहे हैं। राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 7811 नए केस मिले हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:30 AM (IST)
हरियाणा में 50 हजार के नजदीक पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 7811 नए केस मिले, 35 की मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। राज्‍य में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 7811 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इस दाैरान 35 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 3367 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 49 हजार 772 पर पहुंच गई है।

72 हजार 103 लोगों ने ली कोरोना की खुराक, अब तक 33 लाख 47 हजार 528 लोगों ने कराया है टीकाकरण

राज्‍य में अब तक महामारी से 3483 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में हिसार और जींद में पांच-पांच, फतेहाबाद, करनाल और गुरुग्राम में चार-चार, पानीपत में तीन, सिरसा, अंबाला और फरीदाबाद में दो-दो तथा कुरुक्षेत्र, भिवानी, पलवल और कैथल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

इसके अलावा 1116 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें 973 मरीज आक्सीजन और 143 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में सर्वाधिक 2344, फरीदाबाद में 1245, सोनीपत में 607, हिसार में 479, अंबाला में 228, करनाल में 547, पानीपत में 311, रोहतक में 104, रेवाड़ी में 123, पंचकूला में 299, कुरुक्षेत्र में 281, यमुनानगर में 180, सिरसा में 171, भिवानी में 163, झज्जर में 145, फतेहाबाद में 158 और जींद में 208 नए संक्रमित मिले हैं।

इसके साथ ही रिकवरी रेट लगातार गिरता हुआ 85.67 फीसद और पाजिटिव रेट बढ़ कर 5.38 फीसद पर पहुंच गया है। मृत्यु दर 0.94 फीसद है। प्रदेश में फिलहाल प्रत्येक दस लाख लोगों पर दो लाख 73 हजार 473 लोगों की जांच की जा रही है। मंगलवार को 46 हजार 756 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा 72 हजार 103 लोगों ने कोरोना की खुराक ली। प्रदेश में अभी तक 33 लाख 47 हजार 528 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।


यह भी पढ़ें: एक घर में दीवार खिंची तो टूट गया हरियाणा-पंजाब का कनेक्‍शन, आपस में झरोखे से बात कर रही सास-बहू

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी