Haryana Assembly Budget Session: पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक

Haryana Assembly Budget Session 2021 हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस के विधायक पैदल मार्च करते हुए जाएंगे। कृषि कानूनों महंगाई और कानून-व्यवस्‍था के विरोध में कांग्रेस यह पैदाल मार्च करेंगे।

By Sunil kumar jhaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:16 AM (IST)
Haryana Assembly Budget Session: पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक
हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा के कांग्रेस विधायक बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों, महंगाई तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च निकालेंगे। पहले इन विधायकों की साइकिल चलाकर विधानसभा तक पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विरोध का स्वरूप बदलकर पैदल मार्च कर दिया गया है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति, कर्ज के सरकार के आंकड़ों पर हुड्डा को कड़ी आपत्ति

विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, मैं पूरी सभ्यता, शिष्टाचार और संस्कार के साथ अपनी बात कहता हूं। मुझमें झूठ बोलने के संस्कार नहीं हैं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री को झूठा भी नहीं कहता। इसके बावजूद मुझे यह कहना पड़ रहा है कि प्रदेश पर चढ़ रहे कर्ज के बारे में उन्होंने मीडिया के सामने गलत आंकड़े पेश किए हैं।

हुड्डा ने कहा कि भाजपा और जजपा की नीति कर्ज लेकर घी पीने वालों की तरह रही है। प्रदेश के विकास में कोई पैसा खर्च नहीं हो रहा है। चारों तरफ सरकार में भ्रष्टाचार शामिल है। हुड्डा ने कहा कि विधायक सदन में किसानों की आवाज उठाएंगे। तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर विधायकों ने रणनीति तैयार की है। विधायकों ने सरकार के विरुद्ध लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर भी रणनीति बनाई है। सदन में सब साफ हो जाएगा कि असलियत क्या है और कौन सच या झूठ बोलता है।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण धोखा है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि बिजली कंपनियों में हरियाणा के कितने और दूसरे राज्यों के कितने लोग लगे हैं। हमें उम्मीद है कि विधानसभा कोरोना फ्री होगी। हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुनील परती ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस विधायक शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे से हाईकोर्ट चौक से विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र कल से, मनोहर-दुष्‍यंत देंगे हुड्डा के हमलों का जवाब, जानें कौन से मुद्दे उठेंगे

यह भी पढ़ें: हिसार से डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, चलेंगी रैपिड ट्रेनें, एयरपोर्ट के पास बनेगा अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी