एचएमटी को बचाने के लिए सीएम को दिखाए काले झडे

संस, पिंजौर : एचएमटी में सेब मंडी की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:36 PM (IST)
एचएमटी को बचाने के लिए सीएम को दिखाए काले झडे
एचएमटी को बचाने के लिए सीएम को दिखाए काले झडे

संस, पिंजौर : एचएमटी में सेब मंडी की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पिंजौर एचएमटी के बाहर एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विपक्षी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व एचएमटी कर्मचारियों ने काले झडे दिखाकर प्रदर्शन किया। एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि सरकार व एचएमटी इस जगह पर उद्योग लगाने के बजाय 100 एकड़ भूमि में फल व सेब मंडी लगा रही है, जिससे न तो प्रदेश सरकार को कोई आय होगी, न ही किसी युवा को रोजगार मिलेगा व जनता का 100 करोड़ खुर्द-बुर्द करने का काम कर रहे हैं। सेब मंडी पहले से पंचकूला, परवाणू, सोलन, चंडीगढ़ में स्थापित है। हरियाणा में सेब पर पहले 4 प्रतिशत मार्केट फीस थी, जोकि अब शून्य हो चुकी है। हरियाणा में मार्किट फीस न होने से सरकार को आय न होकर नुकसान होगा। कानूनी नोटिस भेज दिया है

विजय बंसल ने बताया कि सेब मंडी को न लगाने के लिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्य प्रशासक, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव इंडस्ट्रीज व कामर्स विभाग आदि को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है। वरिष्ठ नेता मनवीर कौर गिल ने बताया कि सेब मंडी लगाने का निर्णय गलत है। आम आदमी पार्टी ने किया सीएम का विरोध, पुतला फूंका

आम आदमी पार्टी ने कालका पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और बीजेपी विरोधी नारे लगाए। शर्मा ने कहा कि बीजेपी की नीतिया सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है। बीजेपी को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। एचएमटी की इंडस्ट्रियल जगह पर से मंडी लगाकर बीजेपी ने यह साबित भी कर दिया है। पहले तो एचएमटी बंद करने का निर्णय ही गलत था, जिस वजह से दो हजार के करीब परिवार बेरोजगार और बेघर हो गए। कालका विधानसभा के संगठन मंत्री प्रवीण हुड्डा कहा कि वह एचएमटी बंद होने से हुए बेरोजगार लोगों के हक की लड़ाई अभी लड़ते रहेंगे। मौके पर बिट्टू सदाना, स्वर्णपाल सिंह, बिज भुशन, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत, आर्य सिंह, सनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी