हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल , सात आइएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

Haryana Transfers हरियाणा सरकार ने राज्‍य में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है और 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं। हरियाणा सरकार ने बुधवार रात सात आइएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों के तबादले करने का आदेश जारी किया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:55 PM (IST)
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल , सात आइएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों के तबादले
हरियाणा सरकार ने 23 प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। (सांकेतिक फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाण सरकार ने सात आइएएस तथा 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव तथा हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव अरुण कुमार गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ यमुनानगर जिले का प्रभारी लगाया है। इसी तरह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक एवं सचिव विजय सिंह दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ जींद जिले का प्रभारी लगाया गया है।

इन आइएएस अफसरों के तबादले

अधिकारी -                                         मौजूदा पद -                        नई जिम्मेदारी

 1 . अरुण कुमार गुप्ता -  सरकार ने सात आइएएस तथा 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव तथा हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव - पुराने कार्यभार के साथ यमुनानगर जिले का कार्यभार भी।

2. विजय सिंह दहिया - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक एवं सचिव - पुराने विभाग के साथ जींद जिले का प्रभार भी।

3. विकास यादव -पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव तथा आतिथ्य सत्कार विभाग के सचिव व महानिदेशक -सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव तथा एचएसएमआइटीसी के प्रबंध निदेशक, काडा के प्रशासक, आतिथ्य सत्कार विभाग के सचिव व महानिदेशक।

4. गीता भारती -प्रतीक्षारत -पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव और आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव।

5. पंकज -सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव, एचएसएमआइटीसी के प्रबंध निदेशक और काडा के प्रशासक -हरियाणा सामाजिक सुरक्षा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हरियाणा मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव।

6. जसप्रीत कौर -एचएसवीपी गुरुग्राम की प्रशासक, शहरी संपदा गुरुग्राम की अतिरिक्त निदेशक और नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त -एचएसवीपी गुरुग्राम की प्रशासक और शहरी संपदा गुरुग्राम की अतिरिक्त निदेशक।

7. उत्तम सिंह -पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, डीटीओ एवं सचिव आरटीए, पलवल -पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और जिला नगर आयुक्त, पलवल।

 इन एचसीएस अफसरों के तबादले

अधिकारी -                                      मौजूदा पद -                                नई जिम्मेदारी

1. आशिमा सांगवान -रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी -रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और जिला नगर आयुक्त।

2. अमित कुमार -फरीदाबाद के एसडीएम और अतिरिक्त क्लेक्टर -एचएसवीपी फरीदाबाद के संपदा अधिकारी और जिला परिषद व डीआरडीए, फरीदाबाद के सीईओ।

3. विराट -प्रतीक्षारत -संयुक्त निदेशक (स्थापना), हाउसिंग फार आल तथा सह सचिव हाउसिंग बोर्ड।

4. ममता -एचएसवीपी पंचकूला की संपदा अधिकारी -कालका की एसडीएम।

5. प्रशांत -फरीदाबाद (एनआइटी) नगर निगम के संयुक्त आयुक्त -वर्तमान कार्यभार के साथ जिला परिषद पलवल और डीआरडीए पलवल के सीईओ का कार्यभार।

6. गगनदीप सिंह -सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव -खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन)।

7. परमजीत चहल -जिला परिषद पलवल और डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी -फरीदाबाद के एसडीएम।

8. सुरेंद्र पाल -रादौर के एसडीएम -तावड़ू के एसडीएम।

9. वेद प्रकाश -महम के एसडीएम -जिला परिषद सिरसा और डीआरडीए सिरसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी।

10. संजय कुमार -कैथल के एसडीएम - वर्तमान कार्याभार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल के संपदा अधिकारी का कार्यभार।

11. प्रदीप अहलावत -नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त -महम के एसडीएम।

12. डा. इंद्रजीत -संयुक्त निदेशक (स्थापना) हाउसिंग फार आल तथा हाउसिंग बोर्ड के सह सचिव -रादौर के एसडीएम।

13. प्रीतपाल सिंह मोठसरा - सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबंध निदेशक -हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार के संपदा अधिकारी।

14. राकेश संधु -प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव और कालका के एसडीएम -प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के संपदा अधिकारी।

15. मनोज कुमार -हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल के संपदा अधिकारी -हरियाणा रोडवेज भिवानी के महाप्रबंधक।

16. देवेंद्र शर्मा -उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) -सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव।

chat bot
आपका साथी