Junk Food : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध, मुख्य द्वार पर खुलेंगे वीटा बूथ, दिव्यांग करेंगे संचालन

Junk Food हरियाणा के सरकारी स्‍कूलों में अब बच्‍चों की सेहत पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाएगा। राज्‍य के सरकारी स्‍कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्‍कूलों में अब वीटा मिल्‍क बूथ खोले जाएंगे। ये वीटा मिल्‍क बूथ स्‍कूलाें के मेन गेट पर खुलेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 06:11 PM (IST)
Junk Food : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध, मुख्य द्वार पर खुलेंगे वीटा बूथ, दिव्यांग करेंगे संचालन
हरियाणा के सरकारी स्‍कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध होगा और वीटा मिल्‍क बूथ खुलेंगे। (सांकेतिक फोटाे)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Junk Food: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की सेहत का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। स्‍कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब विद्यार्थियों को स्‍कूल की कैंटीनों में जंक फूड यथा आलू चिप्स, पैकेज्ड जूस, पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, समोसा व पेटीज नहीं मिलेंगे। सरकारी स्कूलों के मुख्य द्वार पर वीटा के बूथ खोले जाएंगे जिनमें सिर्फ दूध-दही से जुड़े उत्पाद ही मिलेंगे। इससे विद्यार्थियों की सेहत में सुधार होगा।

जंक फूड पर रहेगा प्रतिबंध, वीटा बूथों पर छात्र ले सकेंगे दूध और दुग्ध उत्पाद

स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों की मार्फत स्कूलों प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल प्रबंधन समिति की मदद से स्कूल के गेट के समीप वीटा बूथ के लिए दस बाई दस वर्ग फीट जगह दिलाई जाए। स्कूली छात्र इन वीटा बूथों से दूध या अन्य दुग्ध उप्ताद खरीद सकेंगे।

पहले चरण में हर जिले के एक सरकारी स्कूल में खोला जाएगा वीटा बूथ

शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को उन सभी स्कूलों की सूची भेजी है, जहां यह बूथ बनाए जाने हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से यह बूथ दिव्यांगों को अलाट होंगे। इसमें होने वाली आमदनी की 75 फीसद राशि अलाटी दिव्यांग को दी जाएगी और 25 फीसद राशि स्कूल में व्यवस्था सुधारने पर खर्च होगी।

पहले चरण में हर जिले के एक-एक स्कूल में वीटा बूथ स्थापित किया जाएगा। प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इसे दूसरे स्कूलों में लागू किया जाएगा। वीटा बूथों के संचालन के लिए स्कूलों में स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे जिनमें कुल 14 सदस्य रहेंगे। इसमें बारहवीं पास कर चुके आठ दिव्यांग विद्यार्थी, चार सामान्य विद्यार्थी, एक विशेष अध्यापक व एक अभिभावक को शामिल किया जाएगा।

दिव्यांग को ही बूथ अलाट किया जाएगा। बूथ लेने के लिए हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के पास आवेदन करना होगा। बूथ पर दूध, दही, पनीर और अन्य हाउस होल्ड आइटम बेचे जा सकेंगे। बूथ का एक गेट स्कूल के अंदर और दूसरा बाहर खोला जाएगा।

बाक्स

पहले चरण में इन स्कूलों में खुलेंगे वीटा बूथ

जिला -स्कूल

1. अंबाला -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग रोड, अंबाला

2. चरखी दादरी - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी

3. हिसार -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य नगर

4. झज्जर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़

5. फरीदाबाद - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़

6. फतेहाबाद - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद

7. गुरुग्राम - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटौदी

8. जींद -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डिफेंस कालोनी, जींद

9. कैथल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल

10. करनाल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

11. पलवल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल

12. पंचकूला -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिजौर

13. कुरुक्षेत्र -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र

14. महेंद्रगढ़ -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़

15. नूंह -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह

16. पानीपत -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

17. भिवानी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी

18. रेवाड़ी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बावल

19. रोहतक -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सांपला

20. सिरसा - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा

21. सोनीपत -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

chat bot
आपका साथी