91 ने किया रक्तदान, 36 लोगों ने ली अंगदान की शपथ

राष्ट्रीय बालिका दिवस और सुमित रावत नवदीप सिंह गोयल मनजीत सिंह सहारण की याद में श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एनएसजी ग्रुप व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी ने रक्तदान और अंगदान जागरूकता शिविर का कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-19 पंचकूला में आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:55 PM (IST)
91 ने किया रक्तदान, 36 लोगों ने ली अंगदान की शपथ
91 ने किया रक्तदान, 36 लोगों ने ली अंगदान की शपथ

जागरण संवाददाता, पंचकूला : राष्ट्रीय बालिका दिवस और सुमित रावत, नवदीप सिंह गोयल, मनजीत सिंह सहारण की याद में श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एनएसजी ग्रुप व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी ने रक्तदान और अंगदान जागरूकता शिविर का कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-19 पंचकूला में आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल एवं पार्षद हरेंद्र मलिक ने किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह इसमें बढ़चढ़कर भाग लें। स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर एवं एनएसजी ग्रुप के प्रधान गुरध्यान सिंह बीका ने बताया कि सर्दियों में अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है और रक्तदान का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है। शिविर में 91 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और 36 लोगों ने अंगदान की शपथ ली। इंड्स हास्पिटल, डेराबस्सी के ब्लड बैंक की टीम ने डा. अनिल शर्मा के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर स्व. सुमित रावत के पिता शुभध्यान सिंह रावत, बहन लता एवं एनएसजी ग्रुप के मंजोत सिंह बंटी, अमन मिश्रा, नरेश सिंह, आशुतोष, अभिनंदन, आशीष, सचिन, मनप्रीत, अजय आदिवाल, अभिषेक, आशीष रावत, जतिन, विवेक राणा, रोहित नारायणगढ़ एवं शिव कावड़ महासंघ के गुलशन कुमार, सतगुरु, लक्ष्मण सिंह रावत, अविनाश कौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृतिचिन्ह, साबुन एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी