हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से 29 की मौत, राज्‍य में 2892 मरीज हए ठीक, 1795 नए केस

हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर जारी है और कोरोना मरीजों की माैत का सिलसिला रुक नहीं रहा पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 29 काेरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 2892 लाेग कोरोना से ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:07 AM (IST)
हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से 29 की मौत, राज्‍य में 2892 मरीज हए  ठीक, 1795 नए केस
हरियाणा में कोरोना के मरीज काफी संख्‍या में ठीक हो रहे हैं। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही संक्रमण की गति थोड़ी धीमी हुई है। पिछले 24 घंटों में 2892 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 1795 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 29 मरीज कोरोना से जंग हार गए। 377 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 323 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 54 वेंटिलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

गुरुग्राम व पंचकूला में चार-चार और अंबाला व सिरसा में तीन-तीन लोगों की मौत

गुरुग्राम व पंचकूला में चार-चार, अंबाला व सिरसा में तीन-तीन, फरीदाबाद, करनाल, हिसार, यमुनानगर व जींद में दो-दो तथा रोहतक, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। फिलहाल 6515 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.67 फीसद, रिकवरी रेट 81.64 फीसद और मृत्युदर 1.05 फीसद है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा भी 68 हजार 244 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1206 लोगों की मौत हुई है जिनमें 838 पुरुष व 368 महिलाएं शामिल हैं।

पॉजिटिव रेट 6.67 फीसद, रिकवरी रेट 81.64 फीसद और मृत्युदर 1.05 फीसद पर पहुंची

प्रदेश में अभी तक एक लाख 14 हजार 870 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से 93 हजार 776 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 हजार 888 केस एक्टिव हैं। मंगलवार को गुरुग्राम में 376, फरीदाबाद में 191, करनाल में 146, जींद में 131, हिसार में 119, यमुनानगर में 98, पानीपत में 92 अंबाला में 90, रोहतक में 83, कुरुक्षेत्र में 76, पानीपत में 72, रेवाड़ी में 55, भिवानी में 45, नारनौल में 43, कैथल में 37, झज्जर में 35, पलवल में 33, सिरसा में 30, फतेहाबाद में 26, नूंह में 10, सोनीपत में छह तथा चरखी दादरी में पांच संक्रमित मिले।

इसके साथ ही गुरुग्राम में 415, जींद में 348, पंचकूला में 319, फरीदाबाद में 292, अंबाला में 192, करनाल में 174, पानीपत में 158, सोनीपत में 156, कुरुक्षेत्र में 148, हिसार में 127, सिरसा में 102, रोहतक व यमुनानगर में 88-88, सोनीपत में 67, भिवानी में 62, नारनौल में 56, कैथल में 36, पलवल में 34, झज्जर में 20, नूंह में नौ तथा चरखी दादरी में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।

यह भी पढ़ें: बालों में कंघी कराने से मना किया तो मां ने सात साल की बेटी को मार डाला, अमृतसर की घटना

यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला IAS अफसर काे त्रिपुरा बुलाने पर अड़ी वहां की सरकार, जानें क्‍या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस शख्‍स के पास है धर्मेंद्र की अनमोल धरोहर, किसी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं

यह भी पढ़ें: रुक जाना न कहीं हार के: 10 लाख पैकेज की जाॅब छाेड़ी, पकाैड़े व दूध बेच रहे हैं हरियाणा के प्रदीप


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी