1509 वाहनों की जांच और चार आरोपित गिरफ्तार

अभियान के तहत जिला पंचकूला में विशेष नाकाबंदी व चेकिंग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST)
1509 वाहनों की जांच और चार आरोपित गिरफ्तार
1509 वाहनों की जांच और चार आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पंचकूला : नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत जिला पंचकूला में विशेष नाकाबंदी व चेकिंग की गई। जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की। साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराए, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैंक एटीएम को भी चेक किया गया। नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग की गई। जिला पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व पुलिस आयुक्त पंचकूला के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं। डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिला पचंकूला में पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1509 वाहनों को चेक किया गया। जिनमें 386 टूव्हीलर, 705 फोरव्हीलर, 224 एलसीवी तथा 194 एचसीवी शामिल थे। जिनमें 50 वाहनों का चालान किया गया, चार आरोपितों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। ड्रंकन ड्राइविग के दो नाके लगाकर 13 चालान किए गए। दो आरोपितों को आबकारी अधिनियम के तहत अवैध 30 बोतल विस्की सहित गिरफ्तार किया गया। दो आरोपितों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3390 रुपये सहित काबू किया गया। पचंकूला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की। 21 लोगों पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया, जो इसके पंचकूला पुलिस अभी तक 11641 लोगों पर मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी