CoronaVirus: हरियाणा में 14 हजार 840 कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 177 लोगों की मौत

CoronaVirus हरियाणा में वैक्‍सीनेशन में तेजी के बावजूद कोराना वायरस के संक्रमण में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना के 14 हजार 840 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 177 लोगों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:18 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:18 AM (IST)
CoronaVirus: हरियाणा में 14 हजार 840 कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 177 लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 हजार 480 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान कोरोना संक्रमित 177 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सैंपलिंग और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है।

पिछले 24 घंटे में 52 हजार 132 लोगों के सैंपल लिए गए। इस दौरान 97 हजार 618 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाए। इनमें 63 हजार 993 लोगों ने पहली और 33 हजार 625 लोगों ने दूसरी खुराक ली। अब तक 41 लाख 25 हजार 253 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

राज्‍य में टीकाकरण और सैंपलिंग की बढ़ी रफ्तार, 52 हजार 132 लोगों के लिए सैंपल

चिंता की बात यह कि मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे मृतकों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 177 मरीजों की मौत हो गई। रोहतक में 23, हिसार में 22, फतेहाबाद में 19, गुरुग्राम में 13, जींद और भिवानी में 11-11, सिरसा में दस, फरीदाबाद और करनाल में नौ-नौ, यमुनानगर में आठ, अंबाला और पानीपत में सात-सात, पलवल और सोनीपत में पांच-पांच, कुरुक्षेत्र में चार, नूंह में तीन और पंचकूला में दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 5137 लोगों की मौत हो चुकी है।

14 हजार 840 नए केस मिले, 12 हजार 246 लोगों ने महामारी को हराया

पिछले 24 घंटों में 14 हजार 840 नए केस मिले हैं, जबकि 12 हजार 246 लोगों ने महामारी को हरा दिया। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 15 हजार 842 पर पहुंच गई है। गुरुग्राम में सर्वाधिक 3737, फरीदाबाद में 1537, सोनीपत में 1046, हिसार में 1193, अंबाला में 401, करनाल में 621, पानीपत में 792, रोहतक में 220, रेवाड़ी में 257, पंचकूला में 394, कुरुक्षेत्र में 234, यमुनानगर में 543, सिरसा में 607, महेंद्रगढ़ में 1083, भिवानी में 470, झज्जर में 404, पलवल में 153, फतेहाबाद में 454, कैथल में 89, जींद में 248, नूंह में 240 व चरखी दादरी में 117 नए केस मिले।

chat bot
आपका साथी