गीता महोत्सव पर स्कूल में कराई गई प्रतियोगिता

फ- 2 संवाद सहयोगी हथीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में खंड स्तरीय अंतरराष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:04 PM (IST)
गीता महोत्सव पर स्कूल में कराई गई प्रतियोगिता
गीता महोत्सव पर स्कूल में कराई गई प्रतियोगिता

फ- 2

संवाद सहयोगी, हथीन: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर निबंध लेखन, ड्राइंग पेंटिग,भाषण, संवाद और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में खंड हथीन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शगीर अहमद व विद्यालय के प्राचार्य लखपत सिंह राघव ने सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया। रवींद्र दीक्षित ने आयोजित होने वाली पांचों प्रतियोगिताओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया और इनके संचालन की जिम्मेवारी विभाग से ड्यूटी लग कर आई राजबाला व नरेश चंद को सौंपी। इन दोनों ने बहुत ही निपुणता और शिद्दत के साथ समस्त प्रतियोगिताओं का संचालन किया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में मंडनाका विद्यालय की योगिता प्रथम, मंडकोला की संजना द्वितीय और बहीन की मंजू तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में मंडकोला की संजू प्रथम, मंडकोला का सहीराम द्वितीय व बहीन की क्षमा तृतीय स्थान पर रही। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में मंडनाका की योगिता प्रथम, मंडकोला की रानी द्वितीय और बहीन की नसीम तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग व पेंटिग प्रतियोगिता में छायसां की रचना प्रथम, मंडकोला की काजल द्वितीय और बहीन की कोमल तृतीय स्थान पर रही। संवाद प्रतियोगिता में मंडकोला की संजू और मोनिका प्रथम, मंडनाका की योगिता और संजू द्वितीय व बहीन की क्षमा और मंजू तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णय सुनाते हुए रवींद्र दीक्षित ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी व प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य लखपत सिंह राघव ने अपने विद्यालय में इस प्रतियोगिता के आयोजन का कार्य सौंपने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी