एसपीएस इंटरनेशनल का जिले में शानदार प्रदर्शन

स्कूल की दो छात्राओं ने 98.4 फीसद अंकों के साथ संयुक्त रूप से किया जिला टॉप।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
एसपीएस इंटरनेशनल का जिले में शानदार प्रदर्शन
एसपीएस इंटरनेशनल का जिले में शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पलवल : सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-दो स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल की छात्रा अंजलि पुत्री सुशील कुमार व मधुबाला पुत्री महेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से कला संकाय में 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। दोनों छात्राएं संयुक्त रूप से जिले की टापर्स सूची में शामिल रही हैं। स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इसका श्रेय विद्यार्थियों के साथ स्कूल मैनेजमेंट कि मेहनत को भी जाता है।

घोषित परीक्षा परिणाम में हिमांशु तेवतिया ने 97.6 फीसद अंक लेकर द्वितीय व अनिकेता 97.2 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम में चार चांद लगाते हुए 32 छात्रों ने 95 फीसद से अधिक तथा 88 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि कला संकाय में मधुबाला व अंजलि ने 98.4 अंक लेकर टॉप किया। अनिकेता ने 97.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय, वंशिका ने 97 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नॉन मेडिकल में हिमांशु तेवतिया ने 97.6 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया। वही भारती ने 96.8 फीसद लेकर द्वितीय तथा लोकेश ने 96.6 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।वाणिज्य संकाय में गणेश तेवतिया ने 96.2 अंक लेकर प्रथम, हर्षिता शर्मा ने 95,6 फीसद अंक लेकर द्वितीय तथा तनु चौधरी ने 95.2 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संकाय में राहुल ने 97 फीसद लेकर प्रथम, हर्ष ने 96.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय टाटा कीर्ति ने 95.6 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषयवार भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षा में अधिकतम 100 फीसद, संगीत में 100 फीसद, गणित में 99 फीसद, अंग्रेजी, हिदी, बायोलॉजी व रसायन शास्त्र में 98 फीसद, अर्थशास्त्र में 97 फीसद, वाणिज्य व भौतिकी में 95 फीसद अधिकतम अंक लिए। चेयरमैन सुरेश भारद्वाज व प्रधानाचार्य कोमल ग्रोवर ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी