जिले में 77.5 फीसद लोगों मे बनी एंटीबाडी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले के लिए सुखद खबर आई है। जिले में 77.5 फीसद लोगों मे एंटीबाडी बन चुकी हैं। यह जानकारी जिले में इस वर्ष अप्रैल में आई दूसरी लहर के बाद किए गए तीसरे सीरो सर्वे में ज्ञात हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:18 PM (IST)
जिले में 77.5 फीसद लोगों मे बनी एंटीबाडी
जिले में 77.5 फीसद लोगों मे बनी एंटीबाडी

कुलवीर चौहान, पलवल

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले के लिए सुखद खबर आई है। जिले में 77.5 फीसद लोगों मे एंटीबाडी बन चुकी हैं। यह जानकारी जिले में इस वर्ष अप्रैल में आई दूसरी लहर के बाद किए गए तीसरे सीरो सर्वे में ज्ञात हुई। सात सितंबर से किए गए इस सीरो सर्वे में कुल 800 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 620 सैंपलों में एंटीबाडी मिली है। यानि कि जिले में 77.5 प्रतिशत लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है।

इन 800 सैंपलों में से 424 सैंपल महिलाओं और 376 सैंपल पुरुषों के लिए गए थे। सीरो सर्वे में शहरी क्षेत्र में 79.7 फीसद और ग्रामीण क्षेत्र में 76 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली है। सीरो सर्वे के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी टीका लगवाने वाले 49.7 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई। जबकि टीका नहीं लगवाने वाले 50.2 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई है।

महिलाओं में अधिक मिली एंटीबाडी: जिले में महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक एंटीबाडी मिली हैं। जिले में 80.4 फीसद महिलाओं में और 74.2 फीसद पुरुषों में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है। बता दें कि बीते साल अगस्त में हुए पहले सीरो सर्वे में जिले में 7.4 फीसद लोगों में ही एंटीबाडी पाई गई थी। इसके बाद ही बीते वर्ष अक्टूबर में हुए दूसरे सीरो सर्वे में सिर्फ 5.5 फीसद लोगों में ही एंटीबाडी मिली थी।

कोरोना ने बच्चों को किया था जमकर संक्रमित: सीरो सर्वे में बेहद ही चौकाने वाली बात पता चली है। सीरो सर्वे में छह से नौ आयु वर्ग के 67.20 फीसद और दस से 17 आयु वर्ग के 70.70 फीसद बच्चों में एंटीबाडी पाई गई है। इनमें से किसी भी बच्चे को अभी वैक्सीन नहीं लगी है। इन बच्चों में कोरोना से संक्रमण के बाद यह एंटीबाडी पैदा हुई हैं। 18 से 29 आयु वर्ग के 73.70 फीसद और 30 से 39 आयु वर्ग के 86.10 फीसद युवाओं में एंटीबाडी पाई गई है। 40 से 49 आयु वर्ग के 81.10 फीसद लोगों मे एंटीबाडी मिली है। 50 से 59 आयु वर्ग के 89.20 फीसद और 60 से ऊपर वर्ग के 85.20 फीसद लोगों मे एंटीबाडी मिली है।

टीकाकरण का आंकड़ा आठ लाख के पार पहुंचा: जिले में टीकाकरण भी तेज गति से हो रहा है। मंगलवार को कुल 2,448 कोरोनारोधी टीके लगाए गए। जिसके बाद कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा आठ लाख को पार कर गया। जिले में अब तक 5,95,945 लोगों को टीके की पहली डोज और 2,04,075 लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं।

पिछले सीरो सर्वेक्षणों की तुलना में तीसरे सीरो सर्वे का सैंपल साइज बहुत बड़ा था। सीरो सर्वे की रिपोर्ट सुकून देने वाली है। जिले में 77.5 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिली है। जैसे-जैसे टीकाकरण बढ़ेगा इसमें और भी इजाफा होगा।

- डा. ब्रह्मदीप सिंह, सीएमओ, जिला नागरिक अस्पताल

chat bot
आपका साथी