सीवर का टूटा मैनहोल लोगों के लिए बना मुसीबत

कस्बे के जटोली रोड मुख्य बाजार में सीवर लाइन का टूटा हुआ मैनहोल बाजार के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:29 PM (IST)
सीवर का टूटा मैनहोल लोगों के लिए बना मुसीबत
सीवर का टूटा मैनहोल लोगों के लिए बना मुसीबत

जागरण संवाददाता, हसनपुर: कस्बे के जटोली रोड मुख्य बाजार में सीवर लाइन का टूटा मैनहोल बाजार के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कस्बे में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाई हुई है, परंतु विभाग की लापरवाही के कारण कहीं सीवर जाम है तो कहीं सीवर के मैनहोल टूटे हुए हैं।

जटोली रोड स्थित मुख्य बाजार में मैनहोल टूटा होने के कारण कई बार इसमें बेसहारा पशु गिरकर घायल हो जाते हैं। मैनहोल सड़क के किनारे होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि टूटे मैनहोल की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।

--------

बाजार में सीवर का मैनहोल काफी समय से टूटा हुआ है, जिसके कारण कई बार बाजार में जाम लग जाता है। शिकायत बाजार के लोगों ने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही।

कौशल कुमार, दुकानदार

---------

सीवर लाइन जाम होने व मैनहोल टूटे होने की समस्या काफी समय से चली आ रही है। शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

संदीप मंगला, सरपंच हसनपुर

----------

बाजार में टूटे हुए मैनहोल का मामला मेरे संज्ञान में दैनिक जागरण से आया है। जल्दी ही विभागीय अधिकारियों से कहकर मैनहोल को दुरुस्त करवा दिया जाएगा, जिससे बाजार में लोगो को कोई परेशानी न हो।

राजबीर, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी