रेशनलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनरतले अध्यापकों ने रेशनलाइजेशन नीति का विरोध किया। उन्होंने तथा मांगों एवं सुझावों का ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान वेदपाल ने की एवं संचालन महासचिव गीतेश कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:41 PM (IST)
रेशनलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
रेशनलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जासं, पलवल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले अध्यापकों ने रेशनलाइजेशन नीति का विरोध किया तथा मांगों एवं सुझावों का ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान वेदपाल ने की व संचालन महासचिव गीतेश कुमार ने किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व की भांति अध्यापक छात्र अनुपात 1:25 रखा जाए। सभी प्राथमिक विद्यालय में मुख्य शिक्षक के पद स्वीकृत किया जाएं तथा खेलकूद को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों में पीटीआइ तथा ग्रुप डी का पद भी स्वीकृत किया जाए। इस मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राजकुमार, हरीचंद, बलजीत सिंह शास्त्री, वीरसिंह सौरोत, सुरेंद्र, गिर्राज सिंह, महेशचंद, अशोक गर्ग, शिवदयाल, ओमप्रकाश जाखड़, लखनपाल गोयल, नरेश कुमार, गुलाबसिंह, चंद्रभान, नरेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी