खेल को खेल की भावना से खेलें: एसपी

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला बैडमिटन एसोसिएशन द्वारा सातवीं जिलास्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनियां थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 06:37 AM (IST)
खेल को खेल की भावना से खेलें: एसपी
खेल को खेल की भावना से खेलें: एसपी

संवाद सहयोगी, पलवल : डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला बैडमिटन एसोसिएशन द्वारा सातवीं जिलास्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। दैनिक जागरण के पत्रकार स्व. संजीव मंगला को समर्पित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एसपी नरेंद्र बिजारनियां ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा व नई स्फूर्ति मिलती है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इसमें जीत हार मायने नहीं रखती बल्कि आपकी मेहनत मायने रखती है।

एसोसएशिन की प्रधान अलका गुप्ता व महासचिव यशपाल मंगला ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रतियोगिता का समापन 21 अगस्त को शाम चार बजे किया जाएगा। इस अवसर पर अव्व्ल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

शुभारंभ के मौके पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत, भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र गोयल, उद्योगपति पूनम बंसल, सुभाष शर्मा, योगा कोच रामलोटन सिंह, डा. अमिता गुप्ता, अनीता मंगला, नमिता तायल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौधरी ने किया।

chat bot
आपका साथी