समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभा रही है सरकार

जिला उपायुक्त ने किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:10 PM (IST)
समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभा रही है सरकार
समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभा रही है सरकार

जागरण संवाददाता, पलवल: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ ही अब स्वाभिमान के साथ समाज को नई दिशा देने में अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। सरकार का बाल स्वास्थ्य लाभ सहित महिला स्वालंबन पर सरकार विशेष फोकस है। वे लघु सचिवालय में महिला एवं किशोरी सम्मान तथा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नरवाल ने दोनो योजनाओं के 10-10 लाभार्थियों को सेनेटरी नैपकिन व फ्लेवर्ड दूध का वितरण किया। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया। पंचकूला से शुरू हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में डीसी नरेश नरवाल ने सभी लाभार्थियों, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों की उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर सराहना की तथा दोनो योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लाभार्थी को इसका पूर्ण लाभ मिले, इसके लिए सभी लाभार्थियों के हस्ताक्षर एवं पहचान पत्र नंबर लिया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 37,205 परिवारों (बीपीएल) की लगभग महिलाओं एवं किशोरियों को लगभग 75 हजार पैकेट सेनेटरी नैपकिन के निशुल्क दिए गए। मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत एक से छह वर्ष तक के लगभग 95 हजार लाभार्थियों, जिनमें 74 हजार बच्चे व लगभग 10 हजार 600 गर्भवती महिलाएं तथा 10 हजार माताएं शामिल हैं को इस योजना के तहत फोर्टीफाइड स्किमड मिल्क पाउडर सेंटर के माध्यम से दिया गया। उन्होंने बताया कि सेनेटरी नैपकिन पैड व स्किम्ड मिल्क पाउडर का वितरण सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर करने के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भेज दिया गया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमवती व शकुंतला रखेजा, जिला समन्वयक कर्मवीर डागर, पोषण सहायक राजेंद्र डागर, सहायक गंगाराम, आंकड़ा सहायक पंकज गुप्ता, सभी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी