कंटेनर से 74 हजार की नकदी चोरी, आरोपित गिरफ्तार

फ- 4 संवाद सहयोगीहोडल दिल्ली के ओखला मंडी में सब्जी बेचकर आगरा जा रहे एक कंटेनर के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:58 PM (IST)
कंटेनर से 74 हजार की नकदी चोरी, आरोपित गिरफ्तार
कंटेनर से 74 हजार की नकदी चोरी, आरोपित गिरफ्तार

फ- 4

संवाद सहयोगी,होडल: दिल्ली के ओखला मंडी में सब्जी बेचकर आगरा जा रहे एक कंटेनर के परिचालक द्वारा हजारों रुपए की नकदी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर परिचालक अमित के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे करमन बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

भगवान सिंह निवासी इमलावदा जिला आगरा सीकरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को वह अपने साथी परिचालक अमित व चालक पुष्पेंद्र सिंह निवासी सरसा जिला आगरा के साथ कंटेनर से सब्जी बेचने के लिए ओखला मंडी गया था। गाड़ी खाली करने के बाद रात्रि के लगभग 2 बजे जब वह करमन बार्डर स्थित ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके तो गाड़ी से उतरते ही परिचालक अमित फरार हो गया। इसके बाद उसने गाड़ी की चाबी लेकर चालक पुष्पेंद्र को पकड़ लिया। बाद में जब गाड़ी में देखा तो उसमें रखे सब्जी के बिल सहित चौहत्तर हजार रुपये गायब मिले। इस घटना के बाद उसने मामले की सूचना 112 नंबर पर दी, जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने परिचालक अमित को करमन बार्डर के पास से पकड़ लिया।

chat bot
आपका साथी