रहीमपुर के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद में पढ़ाएं फ- 3 जासं पलवल बीते शनिवार को गांव रहीमपुर के पास मिले अज्ञात शव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:22 PM (IST)
रहीमपुर के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज
रहीमपुर के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद में पढ़ाएं

फ- 3

जासं, पलवल: बीते शनिवार को गांव रहीमपुर के पास मिले अज्ञात शव की पहचान चांदहट गांव निवासी लाला के रूप में हो गई है। वह मजदूरी करता था। स्वजनों का आरोप है कि लाला की हत्या कर शव खेतों में फेंका गया था। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पांच नामजद समेत सात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चांदहट गांव निवासी नरेश ने बताया कि गांव निवासी कुछ लोगों ने उसके भाई लाला के साथ छह महीने पूर्व मारपीट की थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपित बार-बार लाला पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे। समझौता नहीं करने पर भाई को कई बार धमकी भी दी। गत 24 नवंबर को लाला घर से मजदूरी पर गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गत 27 नवंबर को लाला का शव रहीमपुर गांव के पास खेतों से खुर्द-बुर्द अवस्था में बरामद हुआ। पीड़ित ने बताया कि समझौता नहीं करने पर गांव निवासी शिव, पवन, लोकेश, सुभाष, मनोज व उनके दो साथियों ने लाला की हत्या की है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उसके भाई की हत्या की गई है। यदि पुलिस पहले वाले मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करती, तो लाला की हत्या नहीं होती। पुलिस जांच अधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक लाला के परिजनों की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी