एमवीजी कार्यकारिणी गठन को लेकर मलाई गांव में युवाओं की बैठक

सबहेड आगामी रविवार को सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए कमेटी का होगा गठन --

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:17 PM (IST)
एमवीजी कार्यकारिणी गठन को लेकर मलाई गांव में युवाओं की बैठक
एमवीजी कार्यकारिणी गठन को लेकर मलाई गांव में युवाओं की बैठक

सबहेड: आगामी रविवार को सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए कमेटी का होगा गठन

--

फोटो 4

संवाद सहयोगी, हथीन: मलाई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एमवीजी (मेवात वायलेंटियर ग्रुप) के गठन को लेकर गांव के युवाओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता ग्रुप के खंड समन्वयक हारून छिरकलौत ने की। बैठक में गांव की सामाजिक, जन समस्याओं पर चर्चा तथा उसके निराकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से फैसला लेकर आगामी रविवार को फिर से गांव के स्कूल में सुबह आठ बजे बैठक होगी, जिसमें गांव की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

बता दें कि क्षेत्र में एमवीजी ग्रुप को गांव लेवल पर गठित किया जा रहा है। यह ग्रुप सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उद्देश्य से ग्रामीण अंचल में काम कर रहा है। खंड समन्वयक हारून छिरकलौत ने बताया कि ग्रुप का मकसद गांव के युवाओं को एकत्रित करके जुआ, सट्टंा, ताश खेलना, शराब का सेवन करना जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करना होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले इसके लिए टीम गांव में काम करेगी। बैठक में गांव में गिरते शिक्षा के स्तर पर भी बात की गई। शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा वक्ताओं ने कहा कि गांव में जो सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग नहीं हैं, उन्हें भी सजग करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर होगा। बैठक में मोहम्मद हसीन, हारून, कासिम खान, नजर मोहम्मद, मुबीन खान, आस मोहम्मद ने भी अपने विचार रखे। गांव का कोरम पूरा न होने के कारण आगामी बैठक आने वाले रविवार को करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में गांव में एमवीजी की कार्यकारिणी का गठन होगा। बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान सरपंच फकरूद्दीन, मोहम्मद स्वाले, मुबारिक खान, उमर मोहम्मद उर्फ हबडू , रहीमुद्दीन, मुबारिक मैनेजर के अलावा कई युवा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी