अधिकारी अभिभावकों से पूछेंगे, कैसी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

सभी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पूर्ण रूप से पहुंचे इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 05:18 PM (IST)
अधिकारी अभिभावकों से पूछेंगे, कैसी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
अधिकारी अभिभावकों से पूछेंगे, कैसी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

संवाद सहयोगी, पलवल : लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह से राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को घरों में ही वाट्सएप व टीवी चैनलों से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने अब गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है। सभी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पूर्ण रूप से पहुंचे इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल मुखिया, बीआरपी, एबीआरसी, बीइओ, बीइइओ, डायट स्टाफ, एससीइआरटी व कार्यक्रम अधिकारी प्रतिदिन 20 अभिभावकों व विद्यार्थियों से फोन कर संपर्क करेंगे।

मई के महीने में पाठ्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक विषय के दो से चार पाठ करवाए जाने हैं, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा अवलोकन किया जाएगा। इस पर्यवेक्षण के लिए जिले से निदेशालय कार्यक्रम अधिकारी व सहायक निदेशक समय सारणी एवं अन्य दायित्वों के लिए समन्वय करेंगे। डीईओ, डीईईओ, डीपीसी व प्रिसिपल डायट से संपर्क में रहेंगे। अधिकारियों को प्रतिदिन विद्यार्थियों की कक्षा अनुसार रिपोर्ट एक्सल शीट पर विभाग की ई-मेल पर सांझा करनी होगी।

----

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पूछे जाएंगे ये प्रश्न :

- क्या बच्चे को अध्यापक से टीवी प्रसारण एजुसेट से समय-सारणी प्राप्त हो रही है।

- क्या अध्यापक की ओर से ई-संचार माध्यम, फोन, मेल, वाट्सएप या पड़ोसी सहपाठी के माध्यम से गृह कार्य अभ्यास कार्य दिया जा रहा है।

- क्या आपकी ओर से बच्चों को टीवी प्रसारण एजुसेट व स्वयं प्रभा चैनल देखने का समुचित समय एवं वातावरण प्रदान किया जा रहा है।

- क्या आप अभिभावक व विद्यार्थियों को किसी समस्या का समाधान चाहते हैं या कोई अन्य सुझाव देंगे।

------

विभाग की ओर से आए निर्देशानुसार अब ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रतिदिन मूल्यांकन किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन 20 अभिभावक व बच्चों से रिपोर्ट लेकर विभाग को सौंपी जाएगी। इससे विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा की समस्याएं खत्म होगी। इसके अलावा बचे हुए सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

- अशोक बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी