डेंगू के मामले बढ़कर 25 हुए, निजी अस्पतालों में बेड हुए फुल

ओपीडी में आने वाले मरीजों में 80 से 90 प्रतिशत बुखार से ग्रसित हैं। गांवों में झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिकों पर भी मरीजों की लाइन लगी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:27 PM (IST)
डेंगू के मामले बढ़कर 25 हुए, निजी अस्पतालों में बेड हुए फुल
डेंगू के मामले बढ़कर 25 हुए, निजी अस्पतालों में बेड हुए फुल

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक जिले में रहस्यमयी बुखार के कारण 59 मौतें हो चुकी हैं। बुखार आने के बाद मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। बच्चों में निमोनिया की भी शिकायतें सामने आ रही हैं। इन सब के बीच अब जिले के निजी अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं। अस्पतालों के बेड की तलाश के साथ साथ प्लेटलेट्स के लिए भी मरीज दर-दर भटक रहे हैं। बीते तीन दिनों में ही पांच बच्चों, गांव डकोरा की निर्वतमान सरपंच पूजा देवी, शहर की न्यू कालोनी निवासी एक गर्भवती महिला की मौत बुखार आने के बाद हो चुकी है। ज्यादातर की मौत डेंगू जैसे लक्षण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है। अभी तक डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं। प्रतिदिन आ रहे पांच से छह हजार मरीज

जिला नागरिक अस्पताल में बुखार पीड़ित करीब 250 व्यक्ति प्रतिदिन उपचार के लिए आ रहे हैं। ओपीडी तीन से चार गुना बढ़ गई है। ओपीडी में आने वाले मरीजों में 80 से 90 प्रतिशत बुखार से ग्रसित हैं। गांवों में झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिकों पर भी मरीजों की लाइन लगी हुई हैं। हर तरफ भीड़ है। बुखार से शरीर में दर्द, निमोनिया, खांसी, जुकाम और फेफड़ों में संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं। निजी अस्पतालों के डाक्टरों का कहना है कि जिले के अंदर बुखार महामारी का रूप ले चुकी है। अस्पतालों में रोजाना पांच से छह हजार मरीज बुखार पीडित आ रहे हैं, जिनमें डेंगू और मलेरिया के लक्षण पाए जा रहे हैं। प्राइवेट लैब संचालकों का कहना है कि जांच में आधे से ज्यादा मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उपचार किया जा रहा है। रविवार को हुई बारिश ने बढ़ाई चिता

जिले में रविवार और सोमवार को हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। बीते रविवार को हुई बारिश के बाद जिले में जगह-जगह जलजमाव ने मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने का खतरा और बढ़ा दिया है। इसी खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मलेरिया व डेंगू के मच्छरों से सावधान रहने और साफ-सफाई का ख्याल रखने की अपील की है। डेंगू के मामलों में हुई बढ़ोतरी

जिले में डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों में ही डेंगू के आठ नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद अब डेंगू के मामले बढ़कर 25 हो गए हैं।

जिले में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में भी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्थित काबू में हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी जैसी कोई समस्या नहीं हैं।

- डा. ब्रह्मदीप सिंह, सीएमओ, जिला नागरिक अस्पताल

chat bot
आपका साथी