किसानों ने तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक रखा जाम

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर उसे जाम कर दिया और साढ़े तीन बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:47 PM (IST)
किसानों ने तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक रखा जाम
किसानों ने तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक रखा जाम

जागरण संवाददाता, पलवल: कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए रेल रोको आंदोलन को देखते हुए गांव अटोहां में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर उसे जाम कर दिया और साढ़े तीन बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा। किसानों की मांग थी कि लखीमपुर खीरी घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और कृषि कानून रद्द किए जाएं।

रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। मगर यह सरकार अहंकार में चूर है और किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। किसानों का मकसद सिर्फ तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाना है, जब तक आंदोलन जारी रखेंगे तब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान लेती है। धरने में किसान नेता महेंद्र सिंह चौहान, उदय सिंह सरपंच, धर्मचन्द, सोहनपाल चौहान, राजेन्द्र बैंसला, राजकुमार ओलियान, बिधू सिंह, नंदराम सरपंच, राजेश रावत, उपकार सिंह, रामशरण सोलंकी, विजय सिंह, अच्छेलाल, रणजीत, हुक्म सिंह, रोशनलाल व इन्द्रसिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इन गाड़ियों को रोका गया

स्टेशन मास्टर हेमराज बघेल ने बताया कि किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन को देखते हुए पलवल स्टेशन पर दो गाड़ियों उत्कल एक्सप्रेस व कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका गया था। रुंधी रेलवे स्टेशन पर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस को रोक दिया गया था। पलवल से दिल्ली के बीच सभी ट्रेन सुचारु रूप से चलीं।

chat bot
आपका साथी