फॉलोअप : पुलिस पर हमला करने में 24 नामजद सहित 100 पर केस

पलवल : सदर थाना क्षेत्र के गांव ¨पगोड में कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाने गई पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पर दबंगों द्वारा किए गए पथराव व जेसीबी मशीन व सरकारी गाडियो में की गई तोडफोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो शिकायतों के आधार पर 24 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पहली शिकायत थाना में एएसआई के पद कार्यरत सतवीर ¨सह की शिकायत पर व दुसरा मामला ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार धर्मवीर ¨सह की शिकायत पर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:21 PM (IST)
फॉलोअप : पुलिस पर हमला करने में 24 नामजद सहित 100 पर केस
फॉलोअप : पुलिस पर हमला करने में 24 नामजद सहित 100 पर केस

जासं, पलवल : सदर थाना क्षेत्र के गांव ¨पगोड में कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाने गई पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पर दबंगों द्वारा किए गए पथराव व जेसीबी मशीन व सरकारी गाडियों में की गई तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो शिकायतों के आधार पर 24 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पहला मामला थाना में एएसआई के पद कार्यरत सतवीर ¨सह की शिकायत पर व दूसरा मामला ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार धर्मवीर ¨सह की शिकायत पर किया गया है। गौर हो कि गांव ¨पगोड़ में कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसका मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। मामले का फैसला होने के बाद कोर्ट ने पुलिस को अवैध कब्जा हटाने के आदेश दिए थे।

बृहस्पतिवार की शाम को सदर थाना पुलिस अपने साथ कुछ फोर्स को लेकर अवैध कब्जे को हटवाने की कार्रवाई करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के साथ दो जेसीबी मशीन लेकर गांव ¨पगोड़ पहुंची। जैसे ही पुलिस ने अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू की, तभी दबंगों ने एकत्रित होकर पुलिस पर पथराव कर दिया और सरकारी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। जेसीबी मशीनों के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस व जेसीबी चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

इस दौरान कब्रिस्तान की जमीन पर बनाए गए बोंगों व बिटोड़ों में दबंगों व कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग भी लगा दी गई। थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायतों के आधार पर गांव निवासी नरवार, दशरथ, चरण, नरेश, गिर्राज, धन्नी, तिलक, अंकित, सुंदर, हंसराज, तेजी, अनिल, कलवा, कपिल, रवि, भोला, अजय, योगराज, मुकेश, राजकली, बती, इंद्रा, सुंदरी व सुगला सहित 100-150 अन्य अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी