कई राज्यों में लूट व हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे चुकेहैं आरोपित

बदमाशों ने इससे पहले नागपुर में 28 किलो सोने की लूट बंगाल के बैरकपुर में 30 किलो सोने की लूट बिहार में आठ लाख रुपये की बैंक लूट 238 ग्राम सोने की लूट समेत कई संगीन वारदात को अंजाम दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:53 PM (IST)
कई राज्यों में लूट व हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे चुकेहैं आरोपित
कई राज्यों में लूट व हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे चुकेहैं आरोपित

कुलवीर चौहान, पलवल:

एक्सिस बैंक में हुई लूट के मामले में पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती व हत्या सहित अन्य संगीन अपराधों को अंजाम दिया है, जिनमें मुकदमे भी दर्ज है। बदमाशों ने इससे पहले नागपुर में 28 किलो सोने की लूट, बंगाल के बैरकपुर में 30 किलो सोने की लूट, बिहार में आठ लाख रुपये की बैंक लूट, 238 ग्राम सोने की लूट समेत कई संगीन वारदात को अंजाम दिया है। इनमें से आरोपित मनीष उर्फ ननकी बंगाल के बैरकपुर में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या में भी शामिल बताया जा रहा है।

लुटेरों ने कई राज्यों में डकैती करने की योजना बनाई थी। राजस्थान के अलवर और भिवाड़ी में भी इन लुटेरों ने बैंक लूट को अंजाम देने की योजना बनाई थी। लेकिन, वहां इनकी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। इनके पास जब पैसे खत्म होने लगे तो दिल्ली के आसपास के इलाके में लूटपाट की योजना बनाई और कई शहरों की रेकी के बाद पलवल के एक्सिस बैंक को चुना।

दो जुलाई को पहली बार पलवल आए थे बदमाश

लुटेरे जिले में लूटपाट की अंजाम को देने के लिए पहली बार दो जुलाई को शहर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई बैंकों की रेकी की थी। चूंकि बैंक में सिक्योरिटी के कम इंतजाम थे और गार्ड के पास बंदूक भी नहीं थी इसलिए इन लुटेरों ने एक्सिस बैंक को डकैती के लिए चुना। इनमें से एक कुछ दिन पहले बैंक के अंदर के हालात जानने के लिए खाता खुलवाने के बहाने बैंक मैनेजर से भी मिला था। आरोपितों ने दो जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच तकरीबन 10 बार इस बैंक की रेकी की थी। बाइक छोड़कर दो कार में हुए थे फरार

बीती 14 जुलाई को पांचों आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर फरार हुए थे। इन्हीं के दो अन्य साथी बैंक से कुछ किलोमीटर की दूरी पर आल्हापुर में बने सीएनजी पंप पर अपनी दो कार के साथ मौजूद थे। पुलिस की पकड़ में न आएं, इसके लिए बदमाशों ने अपनी दोनों बाइक को गांव बघोला के समीप फेंक दिया था। यहां से लुटेरे काले रंग की स्कोडा और लाल रंग की आई 10 कार में सवार होकर फरार हुए थे। कुछ लुटेरे काले रंग की स्कोडा कार में सवार होकर धतीर रोड से होते हुए गुरुग्राम चले गए और कुछ लुटेरे लाल रंग की आई 10 कार में सवार होकर नोएडा चले गए। इसके बाद लूटे हुए पैसे बिहार स्थित अपने घरों और अपने दोस्तों के यहां भिजवा दिए। बिहार पर घूम गई थी पुलिस की सुई

इस लूट के तुरंत बाद पुलिस जांच टीम ने बैंक कर्मियों से पूछताछ की थी। पूछताछ में बैंक अधिकारियों ने बताया था कि लुटेरे आपस में बिहारी भाषा में बात कर रहे थे। इसी के बाद पुलिस जांच टीम को सुई बिहार की तरफ घूम गई थी। बदमाश का आपराधिक विवरण

पकड़े गए आरोपित में से सूरज उर्फ सन्नी सिंह गैंग का सरगना है, जिसके खिलाफ बिहार व राजस्थान के विभिन्न थानों में अवैध हथियार दिखाकर लूट, हत्या व डकैती के सात मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमों में आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। इसी ने ही पूरी लूट की रूपरेखा तय की थी। मनीष उर्फ ननकी ही बैंक से रुपये बैग में भरकर फरार हुआ था। महेश बैंक डकैती से पहले की गई रेकी में शामिल था। मनीष उर्फ ननकी के खिलाफ लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती सहित बिहार के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। महेश कुमार उर्फ रौनक के खिलाफ बिहार व पश्चिम बंगाल में लूट व डकैती के तीन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सभी में आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार था। बैंक डकैती के दिन सौरव और इंद्रजीत आल्हापुर स्थित बने सीएनजी पंप पर काले रंग की स्कोडा और लाल रंग की आई 10 में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी