380 से अधिक गर्भवती एवं अन्य रोगों से ग्रस्त महिलाओं ने कराई जांच

फ- 4 संवाद सहयोगीहोडल खंड के नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:48 PM (IST)
380 से अधिक गर्भवती एवं अन्य रोगों से ग्रस्त महिलाओं ने कराई जांच
380 से अधिक गर्भवती एवं अन्य रोगों से ग्रस्त महिलाओं ने कराई जांच

फ- 4

संवाद सहयोगी,होडल: खंड के नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिला जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 380 से अधिक गर्भवती एवं अन्य रोगों से ग्रस्त महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर के आयोजन को लेकर अस्पताल में सुबह से ही महिला रोगियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। अस्पताल में महिला रोगियों की जांच के लिए डा. पल्लवी व डा. मोनिका के नेतृत्व में दो अन्य महिला डाक्टरों को तैनात किया गया था। भीड़ को देखते हुए महिलाओं के रक्त की जांच के लिए चार टेबलों पर स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया गया। महिला जांच शिविर में सबसे ज्यादा संख्या खून की कमी, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह से परेशान महिला रोगियों की रही। इस अवसर पर डा. मोनिका ने महिला रोगियों को कहा कि वह अपने खानपान में विशेष ध्यान दें तथा प्रोटीन युक्त भोजन का इस्तेमाल करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से कहा कि वह अस्पताल आकर समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की अवश्य जांच कराएं। तले तथा चिकनाई युक्त पदार्थों से परहेज करें। अस्पताल में सिर दर्द, खांसी-जुखाम एवं बुखार से प्रभावित महिला रोगियों की भी जांच की गई तथा उन्हें उपचार भी दिया गया। अस्पताल के डाक्टरों द्वारा अस्पताल में प्रवेश करने से पहले सभी महिला रोगियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों को मास्क लगाकर प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महीने के प्रत्येक 9 तारीख को महिला रोगियों की जांच के लिए शिविर लगाया जाता है। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए पूरा इंतजाम किया जाता है तथा योग्य महिला डाक्टरों से रोगियों की जांच कराई जाती है। - वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार वर्मा

chat bot
आपका साथी